– रावतभाटा- चित्तौड़गढ़, भीनमाल- जालौर, सीकर सिटी और मालपुरा टोंक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर कार्यालय खोले जाएंगे।
– रींगस- सीकर, माधोराजपुरा (चाकसू)- जयपुर एवं टपूकड़ा (तिजारा) अलवर में नवीन उपखंड कार्यालय खोले जाएंगे।
– अलीगढ़ (टोंक) में नवीन तहसील खोली जाएगी।
– राजलदेसर- चूरू, माढ़ण-बहरोड, प्रतापगढ़ (थानागाजी) -अलवर, रुदावल (बयाना), जुरहरा (कामां) भरतपुर, हदा (कोलायत) बीकानेर, बाटाडू (बायतु) बाड़मेर, भांडारेज—दौसा, जालसू—जयपुर, पिलानी—झुंझुनूं और रायथल— बूंदी को तहसील में क्रमोन्नत किया जाएगा।
– बघेरा—केकड़ी अजमेर, डूंगर छोटा (कुशलगढ़) बांसवाड़ा, हरसानी (शिव) बाड़मेर, ददरेवा (तारानगर) चूरू, बसई (बाड़ी), नागनपुर (बसेड़ी)— धौलपुर, नारंगदेसर— हनुमानगढ़, रेनवाल मांजी चाकसू, चंदवाजी चौमू— जयपुर, गीजगढ़ (सिकराय) दौसा,बवाई (खेतड़ी)— झुंझुनूं, कैला देवी करौली, लूणवा नावां, दीनदारपुरा लाडनू— नागौर, कल्याणपुरा खेरवाड़ा— उदयपुर और रिडमलसर पदमपुर गंगानगर में उप तहसील कार्यालय खोला जाएगा।
नए जिलों और संभागों की उम्मीदों पर फिरा पानी, उच्च स्तरीय कमेटी की रिपोर्ट का इंतजार
– रैणी राजगढ़—लक्ष्मणगढ़, मुंडावर मालाखेड़ा अलवर, रायपुर सहाड़ा भीलवाड़ा, हिंडोली बूंदी, बसवा बांदीकुई, रामगढ़ पचवारा लालसोट दौसा, ढूंढू जयपुर, आहोर जालोर, शेरगढ़, बाप —जोधपुर, रामदेवरा जैसलमेर, मंडरायल सपोटरा करौली, भीम राजसमंद, खेरवाड़ा उदयपुर, सुकेत कोटा और सिंघाणा बुहाना झुंझुनू को नगरपालिका बनाया जाएगा। साथ ही नावा नागौर एवं शाहपुरा जयपुर की नगरपालिका उच्च श्रेणी में क्रमोन्नत किया जाएगा।
– नगर पालिका चौमू जयपुर और फतेहपुर सीकर को नगर परिषद और अलवर नगर परिषद को नगर निगम में क्रमोन्नत किया जाएगा।