scriptजयपुर में यहां खुलेगा नया सैनिक स्कूल | New Sainik School will open here in Jaipur | Patrika News
जयपुर

जयपुर में यहां खुलेगा नया सैनिक स्कूल

Sainik School

जयपुरApr 04, 2022 / 08:06 pm

Bhavnesh Gupta

जयपुर में यहां खुलेगा नया सैनिक स्कूल

जयपुर में यहां खुलेगा नया सैनिक स्कूल,जयपुर में यहां खुलेगा नया सैनिक स्कूल,जयपुर में यहां खुलेगा नया सैनिक स्कूल

जयपुर। सांसद रामचरण बोहरा ने सोमवार को दिल्ली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की। उन्होंने रक्षा मंत्रालय द्वारा पीपीपी मोड में 100 नए सैनिक स्कूल शुरू करने के निर्णय पर आभार व्यक्त किया और कहा कि राजधानी जयपुर में स्थित श्रीभवानी निकेतन एजूकेशन एण्ड चैरिटेबल ट्रस्ट की भी सैनिक स्कूल खोलने की मंशा है। यह संस्थान वर्ष 1942 से शिक्षा क्षेत्र के साथ-साथ समाज एवं संस्कृति क्षेत्र में भी काम कर रहा है। बोहरा ने कहा कि संस्थान ने जयपुर में नए सैनिक स्कूल के लिए आवेदन किया है। जयपुर में इसकी स्वीकृति मिलती है तो युवा पीढ़ी में देशहित की भावना और ज्यादा जागृत हो सकेगी।
सैनिक स्कूल से पढ़कर निकले हैं सेना के ये बड़े अफसर
सैनिक स्कूल को सेना का एंट्री गेट भी कहा जाता है। यह ही वजह है कि डिफेंस बैकग्राउंड और सेना को थोड़ा सा भी नजदीक से जानने और जाने की दिलचस्पी रखने वाले लोगों की पहली पसंद सैनिक स्कूल होते हैं। लेकिन यह पसंद ऐसे ही नहीं बनती है। जानकार बताते हैं कि इसके पीछे एक बहुत बड़ी वजह सैनिक स्कूल का रिजल्ट है। देश को चार सेनाध्यक्ष देने का कीर्तिमान सैनिक स्कूल के नाम है। आर्मी में कर्नल-ब्रिगेडियर, एयर फोर्स में विंग कमांडर-ग्रुप कैप्टन और नेवी में कमांडर-रियर एडमिरल के रैंक तक जाने वाले सैनिक स्कूल के छात्रों की संख्या सैंकड़ों में है।इतना ही नहीं देश को 7 आईएएस और आईपीएस भी सैनिक स्कूल ने दिए हैं. ये ही वजह है कि सैनिक स्कूल में एडमिशन कराने के लिए अभिभावक 2-2 साल पहले से ही अपने बच्चे को तैयारी कराना शुरु कर देते हैं।

Hindi News / Jaipur / जयपुर में यहां खुलेगा नया सैनिक स्कूल

ट्रेंडिंग वीडियो