नवीन राशनकार्ड ( Ration Card Updation Online) में बैंक खाता संख्या, गैस कनेक्शन की स्थिति, श्रेणी, जन्मतिथि, अटैच उचित मूल्य दुकान, सामाजिक श्रेणी, दूरभाष संख्या एवं खाद्य सुरक्षा में चयन क्रमांक आदि अंकित किए जा सके। ताकि कोई गड़बड़ी हो तो उसमें आसानी से संशोधन कराया जा सके।
Ration Card का फार्म व अन्य सूचनाएं तैयार करने के लिए जिला रसद अधिकारी उम्मेद सिंह की अध्यक्षता में एक उपसमिति का गठन किया जाएगा जो अपने सुझाव प्रस्तुत करेंगे। बैठक में अतिरिक्त खाद्य आयुक्त रश्मि गुप्ता, हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कम्पनी के उपमहाप्रबन्धक मनोज गोयल, इंडियन ऑयल कंपनी के महाप्रबन्धक एन. मंडल सहित अनेक अधिकारी मौजूद थे।
Ration Card को ई-मित्र व अन्य उपलब्ध एजेंसियों के माध्यम से ऑनलाइन प्राप्त ( Ration Card Correction Online ) करने, राशनकार्ड पर लोगो, एक रुपए प्रतिकिलो गेहूं की योजना का संचालन करने जैसी संभावनाएं भी देखी जा रही हैं। सिन्हा ने तेल कम्पनियों के प्रतिनिधियों को निर्देश दिए कि वे अपने गैस कनेक्शन से संबंधित डाटा राशनकार्ड के साथ लिंक करवाएं ताकि गैस युक्त राशनकार्डों पर केरोसीन के वितरण का दुरुपयोग हो।