हर विधानसभा क्षेत्र में हैं बड़े मुद्दे
मालवीय नगर: जर्जर सीवर लाइन और करतारपुरा नाले का एक हिस्सा कच्चा है।
किशनपोल और हवामहल: सीवर लाइन जर्जर होने के कारण लोग परेशान हैं। ट्रैफिक का दबाव भी बढ़ रहा है।
झोटवाड़ा: पृथ्वीराज नगर इलाके में सीवर लाइन की दरकार है। सैकड़ों कॉलोनियों में सड़कें नहीं हैं।सांगानेर: अजमेर रोड की कई कॉलोनियों में बरसात के दिनों में जलभराव बड़ी समस्या है।
विद्याधर नगर: सीकर रोड पर वर्षों से पानी भरता रहा है। निकासी न होने से बरसात के दिनों में यातायात ठहर जाता है।
आदर्श नगर: ट्रैफिक का दबाव और कच्ची बस्तियों में रहने वाले लोगों को घर का इंतजार है।
सार्वजनिक परिवहन और मूलभूत सुविधाएं बढ़ाने पर हो जोर
ट्रैफिक का दबाव राजधानी की सड़कों पर बढ़ता जा रहा है। ऐसे में सार्वजनिक परिवहन को बढ़ावा देना सरकार की प्राथमिकता में शामिल होना चाहिए। इसके लिए मेट्रो का विस्तार हो और सिटी बसों की संख्या बढ़े। ऐसा होने से लोग निजी वाहनों की तरफ कम जाएंगे। कई देशों ने सार्वजनिक परिवहन को मजबूत किया है। ऐसे में वहां लोग वाहन खरीदना कम पसंद करते हैं। शहर के विभिन्न क्षेत्रों में स्थानीय समस्याएं भी हैं। इनका निस्तारण भी जरूरी है। इसके लिए जनप्रतिनिधि को शॉर्ट टर्म और लॉन्ग टर्म योजना बनानी होगी।
-चंद्रशेखर पाराशर, सेवानिवृत्त, अतिरिक्त मुख्य नगर नियोजक