आगरा। सौ के नोट की ये खबर आपकी जानकारी के लिए जरूरी है। पीएम नरेंद्र मोदी ने आठ नवंबर को नोटबंदी की थी। इसे अब पचास दिन पूरे होने जा रहे हैं। साल 2005 की सीरीज के नोट को बैंक द्वारा सर्कुलेट करने के लिए सर्कुलर जारी किया है। वहीं बैंक आरबीआई के निर्देश पर ग्राहकों को जानकारी दे रही है कि 2005 के नोट को बैंक में जमा कराएं।
नोट हो गया बंद
सोमवार को कई क्षेत्रों में भ्रामक जानकारी फैली कि सौ रुपये का नोट बंद कर दिया गया है। इसके बाद कई लोग बैंकों में पहुंचे। बैंकों में सौ रुपये के नोट की जानकारी ली। इसके बाद कई बैंकों ने लोगों को जानकारी मुहैया कराई।
बैंकों में जमा कर सकते हैं
इंडियन बैंक के मैनेजर अनिल मेहता से साल 2005 सीरीज के सौ के नोट के संबंध में बात की गई। उन्होंने बताया कि 2005 की सीरीज का सौ का नोट उपभोक्ता सीधे बैंकों में जमा कर सकते हैं। आरबीआई का मैसेज है कि सौ का नोट जमा कराया जाए। यदि बाजार में ये नोट चल रहा है, तो उपभोक्ताओं को जागरूक कर इसे जमा कराने की जानकारी दी जा रही है। हालांकि इन दिनों सौ रुपये का नोट बाजार में कम है। इसलिए लोग इसे बाजार में चला रहे हैं। लेकिन बैंक इस सीरीज के नोट को उपभोक्ताओं को नहीं दे सकता है। बता दें कि बीते दिनों दस के सिक्कों को लेकर जनता में कई अफवाहें फैली थीं। इसके बाद आरबीआई ने दस के सिक्के मार्केट में चलने के लिए सभी बैंकों को सर्कुलर जारी किए थे।
Hindi News / Agra / 100 का ये नोट बंद, जल्दी कराएं बैंक में जमा