ऑटो कार में ज़्यादा और जटिल फीचर्स बिगाड़ रहे ड्राइविंग का मज़ा -ड्राइविंग को एक सुखद एहसास और अधिक सुरक्षित बनाने के फेर में ऑटो कंपनियों ने इसकी तकनीक को बेहद जटिल बना दिया है
जयपुर। वाहन चालकों की सुरक्षा, ज्यादा स्वचालित तकनीक और आरामदायक ड्राइविंग अनुभव के लिए बीते कुछ सालों में ऑटो इंडस्ट्री ने कार की तकनीक और प्रौद्योगिकी में व्यापक परिवर्तन किए हैं। लेकिन सहूलियत देने की बजाय ये तकनीक अब वाहन चालकों खासकर नए वाहन मालिकों के लिए मुसीबत बनती जा रही है। हाल ही जेडी पॉवर के एक वार्षिक सर्वे में सामने आया कि उन्नत चालक सहायता प्रणालियां कार के मालिकों के लिए परेशानी बढ़ रही है। जे डी पावर ने नए कार खरीदार के 90 दिनों के अनुभव के आधार पर यह सर्वे किया था। सर्वेक्षण में फर्म ने पाया कि नई कार के मालिक खुद को विभिन्न प्रणालियों और तकनीक के बीच खुद को फंसा हुआ महसूस करते हैं। स्वत: लेन परिवर्तन की चेतावनी, सड़कों पर गड्ढों और खतरों का पता लगाना, दूसरे वाहने से टकराव होने से बचाने वाली सुरक्षा प्रणाली और अन्य सुरक्षा-प्रौद्योगिकी इसमें शामिल हैं।
जयपुर•Jul 08, 2019 / 06:34 pm•
Mohmad Imran
ऑटो कार में ज़्यादा और जटिल फीचर्स बिगाड़ रहे ड्राइविंग का मज़ा
Hindi News / Jaipur / ऑटो कार में ज़्यादा और जटिल फीचर्स बिगाड़ रहे ड्राइविंग का मज़ा