script15 तक बंद रहेगा शिला माता मंदिर, नहीं भरेगा छठ का मेला | Navratri 2021 shila mata and jamvay mata temple opened | Patrika News
जयपुर

15 तक बंद रहेगा शिला माता मंदिर, नहीं भरेगा छठ का मेला

कोरोना के चलते शारदीय नवरात्र के दौरान सात से 15 अक्टूबर तक श्रद्धालुओं के लिए दर्शन बंद किए गए थे

जयपुरOct 06, 2021 / 10:46 pm

pushpendra shekhawat

a3.jpg
जयपुर। देश की प्रमुख शक्ति पीठों में से एक आमेर स्थित शिला माता मंदिर 500 वर्षों में दूसरी बार शारदीय नवरात्र के दौरान सात से 15 अक्टूबर तक बंद रहेगा। साथ ही श्रद्धालुओं का प्रवेश निषेध रहेगा। शिला माता टैंपल ट्रस्ट के पदाधिकारियों के मुताबिक कोरोना की गाइडलाइन के चलते यह निर्णय लिया गया है। हालांकि, रोजाना विधिवत पूजा-अर्चना मंदिर पुजारी की मौजूदगी में होगी।

पुजारी पं. बनवारी लाल शास्त्री ने बताया कि इस दौरान माता का विशेष शृंगार किया जाएगा। वहीं, अभिजीत मुहूर्त (मध्यान्ह 11.51 बजे) में घट स्थापना मंदिर पुजारी और पूर्व राजपरिवार के सदस्यों की मौजूदगी में होगी। साथ ही छठ पर मेला भी नहीं भरेगा। ट्रस्ट के अधीन जमवारामगढ़ स्थित जमवाय माता मंदिर भी बंद रहेगा।
घट स्थापना का मुहूर्त
ज्योतिषाचार्य पं. दामोदर प्रसाद शर्मा ने बताया कि देवी पुराण के मुताबिक घट स्थापना, देवी के आह्वान और पूजा का समय प्रात:काल का बताया गया है। प्रतिपदा के दिन चित्रा नक्षत्र व वैद्यृति योग को वर्जित बताया है। हालांकि, पूरे दिन इन योग के बनने पर अभिजीत मुहूर्त में देवी का आह्वान व घट स्थापना करना श्रेष्ठ बताया है। गुरुवार को चित्रा नक्षत्र सुबह 9.13 बजे तक और वैद्यृति योग रात 1.39 बजे तक रहेगा। घट स्थापना मध्यान्ह 11.52 से 12.38 तक अभिजीत मुहूर्त में की जा सकेगी। वहीं, नौ साल बाद इस बार नवरात्र आठ दिनों के ही रहेंगे। ऐसा, चतुर्थी तिथि का क्षय होने के चलते होगा।

Hindi News / Jaipur / 15 तक बंद रहेगा शिला माता मंदिर, नहीं भरेगा छठ का मेला

ट्रेंडिंग वीडियो