scriptनेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड : पीएम ने कथावाचक जया किशोरी की बातों पर ऐसा क्या कहा कि सबकी हंसी छूट गई | National Creators Award: PM Modi gave such a reply to storyteller Jaya Kishori that made everyone laugh | Patrika News
जयपुर

नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड : पीएम ने कथावाचक जया किशोरी की बातों पर ऐसा क्या कहा कि सबकी हंसी छूट गई

पीएम मोदी शुक्रवार (8 मार्च) को नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान पीएम ने देश के कई युवा क्रिएटर्स को अवॉर्ड से सम्मानित किया। यह कार्यक्रम दिल्ली स्थित भारत मंडपम में आयोजित किया गया था।

जयपुरMar 08, 2024 / 09:58 pm

Suman Saurabh

pm_modi_gave_such_a_reply_to_storyteller_jaya_kishori.jpg

जयपुर। पीएम मोदी शुक्रवार (8 मार्च) को नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान पीएम ने देश के कई युवा क्रिएटर्स को अवॉर्ड से सम्मानित किया। यह कार्यक्रम दिल्ली स्थित भारत मंडपम में आयोजित किया गया था। राजस्थान की लोकप्रिय कथावाचक जया किशोरी भी इसमें आमंत्रित थी। उन्हें बेस्ट क्रिएटर फॉर सोशल चेंज कैटेगरी में सम्मानित किया गया।

अवॉर्ड सेरेमनी के दौरान मंच पर पहुंची जया किशोरी को पीएम ने बधाई दी साथ ही उनका परिचय पूछा, जिसपर उन्होंने कहा कि वह एक कथाकार है और श्रीमद भागवतम करती है। मेरा बचपन इन्हीं चीजों से गुजरा है और जो बदलाव मुझमें आया है, वह इसी के माध्यम से आया है।

इस दौरान जया किशोरी ने कहा कि इस वक्त सबसे ज्यादा अध्यात्म से युवाओं को जुड़ना जरूरी है। इसके बाद पीएम मोदी ने जया किशोरी की बातों पर चुटकी लेते हुए कहा कि ‘ अध्यात्म से लोगों को डर लगता है क्योंकि उनका मानना है कि इसका मतलब होता है झोला लेकर चले जाना।’ इस पर कार्यक्रम में बैठे अन्य लोगों की हंसी छूट गई। हालांकि बाद में इस पर कथावाचक जया किशोरी ने कहा कि ‘ऐसा बिल्कुल नहीं है। सबसे बड़ा आध्यात्मिक ज्ञान श्रीमद भगवत गीता से मिलती है।

गौरतलब है कि पीएम ने इस सेरेेमनी के दौरान उन कंटेट क्र्एटर्स को सम्मानित किया जो सोशल मीडिया पर अपने कंटेंट के माध्यम से समाज में जागरूकता फैला रहे है। पीएम इस दौरान बिहार की लोकगायिका मैथिली ठाकुर और आरजे रौनक तक सहित ऐसे 20 चुनिंदा क्रिएटर्स को सम्मानित किया।

Hindi News / Jaipur / नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड : पीएम ने कथावाचक जया किशोरी की बातों पर ऐसा क्या कहा कि सबकी हंसी छूट गई

ट्रेंडिंग वीडियो