scriptकलागुरु डॉ. सुमहेन्द्र के जन्मदिवस पर नेशनल कंटेम्परेरी मिनिएचर पेंटिंग वर्कशॉप 2 नवंबर से | National Contemporary Miniature Art Workshop Lalit Kala Academy Jaipur | Patrika News
जयपुर

कलागुरु डॉ. सुमहेन्द्र के जन्मदिवस पर नेशनल कंटेम्परेरी मिनिएचर पेंटिंग वर्कशॉप 2 नवंबर से

कलावृत्त और राजस्थान ललित कला अकादमी के सहयोग से होगी वर्कशॉप, 2 से 9 नवंबर तक वर्कशॉप में रूबरू होंगे विशेषज्ञ वरिष्ठ कलाकार

जयपुरOct 07, 2020 / 08:48 pm

surendra kumar samariya

कलागुरु डॉ. सुमहेन्द्र के जन्मदिवस पर नेशनल कंटेम्परेरी मिनिएचर पेंटिंग वर्कशॉप 2 नवंबर से

कलागुरु डॉ. सुमहेन्द्र के जन्मदिवस पर नेशनल कंटेम्परेरी मिनिएचर पेंटिंग वर्कशॉप 2 नवंबर से

जयपुर

प्राचीन पारंपरिक लघु-चित्रण कला मिनिएचर आर्ट अब नए कलेवर में दिखाई देगी। अब हाथी घोड़े और मानवीय आकृतियों से आगे बढ़कर वर्तमान समसामयिक मुददों और स्थितियों को उकेरने का प्रयास किया जाएगा। इसके लिए कलावृत्त संस्था की ओर से राजस्थान ललित कला अकादमी ( rajasthan lalit kala academy ) के सहयोग से एक नेशनल कंटेम्परेरी मिनिएचर पेंटिंग ऑनलाइन वर्कशॉप ( contemporary Art ) आयोजित की जा रही है। यह सात दिवसीय वर्कशॉप 2 नवंबर से शुरू होगी।
कलागुरु डॉ. सुमहेन्द्र के जन्मदिवस पर उनकी स्मृति में 9 नवंबर तक चलेगी। आयोजक व कलावृत्त संस्था के अध्यक्ष संदीप सुमहेन्द्र ने बताया कि इस विधा में समसामयिक चित्रण से कला प्रोत्साहित मिलेगा। साथ ही कुछ नए आयाम बने और कला एवं कलाकार दोनों का विकास होगा। वर्कशॉप में चयनित कलाकार ही भाग ले सकेंगे। कलाकारों का चयन वरिष्ठ कलाकार करेंगे। इस समिति में शैल चोयल, आर.बी.गौतम एवं भवानीशंकर शर्मा मुख्य चयनकर्ता होंगे। इस वर्कशॉप में वरिष्ठ कलाकार प्रतिभागियों से वर्चुअल रूप से मार्गदर्शन करेंगे।

Hindi News / Jaipur / कलागुरु डॉ. सुमहेन्द्र के जन्मदिवस पर नेशनल कंटेम्परेरी मिनिएचर पेंटिंग वर्कशॉप 2 नवंबर से

ट्रेंडिंग वीडियो