मनमोहक नृत्य किया पेश, नेहा को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन का सम्मान व अंजना बनीं तीज क्वीन
एक प्रतिभागी भारती ने लोकगीत थारो चाँद सरिसो मुखड़ो पर मनमोहक नृत्य पेश किया। सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए नेहा को पुरस्कार दिया गया। अंजना को सर्वश्रेष्ठ पोशाक के लिए तीज क्वीन का ताज पहनाया गया।
झूले को खूबसूरत ढंग से सजाया, हाथों पर खूबसूरत मेहंदी उकेरी
हरियाली तीज के प्रतीक झूले को खूबसूरत ढंग से सजाया गया। सुहागिन महिलाओं और लड़कियों के हाथों पर शानदार ढंग से मेहंदी उकेरी गई। वाणी शर्मा ने मेहंदी लगवाने की जिम्मेदारी ली। कार्यक्रम की संयोजक नवीनता अग्रवा ने बताया कि सुहागिन महिलाओं ने अपने पतियों की लम्बी उम्र के लिए व्रत रखे। साथ यह उम्मीद जताई की बच्चे इस कार्यक्रम से अपनी परम्परा को समझ सकेंगे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में जयपुर, जोधपुर, अजमेर, सीकर, उदयपुर, कोटा की महिलाओं ने एकजुटता होकर काम किया।
यह भी पढ़ें – Rajasthan : सीएम गहलोत का तोहफा, जयपुर में तीज मेले पर आधे दिन की होगी छुट्टी
इन महिलाओं ने लिया हिस्सा
ओमान के मस्कट में हुए हरियाली तीज कार्यक्रम में नवीनता, भारती, टीना, मनस्वी, पूजा, मेघा, स्वाति, दीप्ति, पूजा, नेहा, मेघा, अलका, ज्योति, निकेशा, अनिता, अंजना, गरिमा, रेणुका, अर्चना, नीलू, वाणी, आभा, नेहा, ग्रुशा, रजनी, वीना, प्रिया, सविता, नेहा, सुरभि, खुशबू, मनीषा, दीक्षा, मधु, मीना, अलका धवल, प्रियंका, शालिनी, वंदना, अंकिता, अंजलि, गुड्डी, नीतू, भावना, अदिति, पल्लवी, सविता, हेज़ल, रीना ने हिस्सा लिया।
यह भी पढ़ें – Hariyali Teej Today : जयपुर में निकलेगी तीज माता की शाही सवारी, देशी-विदेशी पावणे करेंगे दीदार