scriptPrivate Job के लिए मर्डर… पत्नी बोली जहां 19 साल से काम कर रहे थे वे लोग काम से निकालकर किसी और को लेना चाहते थे | Murder for private job... Wife said that the people who had been working there for 19 years wanted to remove her from the job and hire someone else. | Patrika News
जयपुर

Private Job के लिए मर्डर… पत्नी बोली जहां 19 साल से काम कर रहे थे वे लोग काम से निकालकर किसी और को लेना चाहते थे

Brutal Murder : कई सालों से यही रूटीन चल रहा था।

जयपुरOct 20, 2023 / 08:24 am

JAYANT SHARMA

dausa_police_photo_2023-09-16_13-39-37.jpg

pic

Brutal Murder : जयपुर के मोती डूंगरी थाने में एक फर्म के मालिक और उसके कुछ कर्मचारियों के खिलाफ हत्या समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कराया गया है। पुलिस ने पहले तो केस दर्ज करने में आनकानी की और मामले को मर्ग में ही निपटा दिया, लेकिन बाद में जब दबाव पड़ा तो आरोपियों के खिलाफ नामजद केस दर्ज कर लिया गया। अब इसकी जांच की जा रही है।
यह भी पढ़े:Assembly Election 2023: नोटों से भरी कारें पकडी पुलिस ने, 26 लाख कैश बरामद, आईटी टीम को दी सूचना


दर्ज रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने बताया कि विश्वकर्मा इलाके में रहने वाली सुनीता कंवर ने अपने पति शेरसिंह की हत्या का केस दर्ज कराया है। केस में बताया गया है कि उसके पति राजपार्क के नजदीक एक कपड़े की फर्म में करीब 19 साल से काम कर रहे थे। वे हर सवेरे वीकेआई से राजपार्क पहुुचते और सवेरे करीब साढ़े नौ बजे तक फोन कर बता देते कि मैं दुकान पर आ गया हूं। उसके बाद शाम करीब साढ़े छह बजे वापस दुकान से घर के लिए रवाना होते थे। कई सालों से यही रूटीन चल रहा था।

सुनीता ने पुलिस को बताया कि कुछ महीनों से पति को वे लोग काम से निकालना चाहते थे और इसके लिए उन पर दबाव बना रहे थे। इस दौरान कई बार पति से अपशब्द भी कहे। कुछ दिन से तो ज्यादा ही परेशान कर रहे थे। सुनीता ने पुलिस को बताया कि कुछ दिन पहले पति सवेरे काम पर गए थे और दोपहर बाद उनके स्टाफ के एक व्यक्ति का फोन सुनीता को आया और कहा गया कि शेरसिंह की हालत गंभीर है उसे एसएमएस अस्पताल लाए हैं। सुनीता वहां पहुंची तो उसे बताया गया कि वह छत से गिरकर घायल हो गए। सुनीता ने पुलिस को बताया कि पति की शरीर की कई हड्डियां टूटी हुई थी। चेहरे और सिर से खून बह रहा था।
उनके साथ काम करने वाले स्टाफ के लोग अलग अलग बात कर रहे थे। उस समय तो पुलिस ने इस मामले को हादसा मानते हुए मर्ग दर्ज कर केस रफा दफा कर दियां लेकिन अब पति का अंतिम संस्कार करने के बाद अब सुनीता ने कंपनी के मालिक प्रमोद, स्टाफ शाकिब, अनूप, समेत अन्य लोगों पर केस दर्ज कराया है। पुलिस ने मारपीट और हत्या की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। सुनीता का आरोप है कि पति को पीट पीट कर मार दिया गया और फिर इसे हादसा बताने के लिए उनको छत से फेंक दिया गया।
https://youtu.be/IeNPgE1pUSE

Hindi News / Jaipur / Private Job के लिए मर्डर… पत्नी बोली जहां 19 साल से काम कर रहे थे वे लोग काम से निकालकर किसी और को लेना चाहते थे

ट्रेंडिंग वीडियो