जयपुर

फेयर के समापन समारोह में कारीगरों व अन्य से मिले सांसद राव राजेंद्र सिंह व मंजू शर्मा, कहीं ये बात…

इस अवसर पर जयपुर ग्रामीण सांसद राव राजेंद्र सिंह ने कारीगरों व अन्य से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि पुरानी कला विलुप्त होती जा रही है।

जयपुरAug 13, 2024 / 10:55 pm

Manish Chaturvedi

जयपुर। बिरला ऑडिटोरियम में फोरहेक्स फेयर 2024 का समापन हुआ। तीन दिवसीय फेयर के अंतिम दिन अवार्ड सेरेमनी का आयोजन किया गया। सभी विजेताओं को जयपुर शहर सांसद मंजू शर्मा और जयपुर ग्रामीण सांसद राव राजेंद्र सिंह ने सम्मान समारोह में अवार्ड्स और सर्टिफिकेट प्रदान किए। इस दौरान कमेटी के सदस्य जसवंत मील, सुनीत जैन, अतुल पोद्दार और रवि उतमानी व अन्य उपस्थित रहे।
इस अवसर पर जयपुर ग्रामीण सांसद राव राजेंद्र सिंह ने कारीगरों व अन्य से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि पुरानी कला विलुप्त होती जा रही है। इस फेयर के जरिये कारीगरों को मौका मिलता है अपनी कला और संस्कृति को दिखाने और प्रमोट करने का। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ब्रॉस कार्विंग को प्रमोट करने के लिए इंस्टीट्यूट बनाए जाएंगे। जिससे आईटीआर के स्टूडेंट्स कुशल कारीगर बन सकेंगे।
ये फेयर कारीगरों, एक्सपोर्ट्स, मैन्युफैक्चर्स और खरीददारों को एक प्लेटफॉर्म पर लाता है। हम एक कमिटी आयोजित करेंगे जिसमें सभी की समस्याओं का समाधान मिल सकेगा। आने वाले समय में मेक इन राजस्थान में क्रॉफ्ट का काफी योगदान रहेगा।
जयपुर शहर सांसद मंजू शर्मा ने फेयर के सभी कारीगरों से मिलकर उनकी कला को अच्छे से जाना और नये टैलेंट को प्रोत्साहित किया।

संबंधित विषय:

Hindi News / Jaipur / फेयर के समापन समारोह में कारीगरों व अन्य से मिले सांसद राव राजेंद्र सिंह व मंजू शर्मा, कहीं ये बात…

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.