ऐसे में दोनो मुख्यमंत्रियों के दिल्ली दौरे को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि आने वाले दिनों में दोनों प्रदेशों में कुछ बड़ निर्णय हो सकते हैं। इससे पहले एयरपोर्ट पहुंचने पर यादव ने कहा कि इआरसीपी को लेकर मुख्यमंत्री के भजन लाल शर्मा से चर्चा की जाएगी। मध्य प्रदेश और राजस्थान के बीच जल बंटवारे का भी हम समाधान निकालेंगे। पार्वती, काली सिंध और चंबल नदियों के जल बंटवारे पर भी चर्चा होगी।
लोकसभा चुनाव पर फोकस
भाजपा का लोकसभा चुनाव पर फोकस है। राजस्थान में लोकसभा की 25 सीट हैं। पार्टी ने सभी सीटों पर जीतने का प्लान बनाया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति के जयपुर में हुए रोड शो को लोकसभा चुनाव के आगाज के रूप में देखा जा रहा है। वहीं, मध्य प्रदेश में भी लोकसभा की 29 सीटें हैं। यहां भी पार्टी सभी सीटों पर जीत का प्लान तैयार कर रही है। दोनों मुख्यमंत्रियों की लोकसभा चुनाव को लेकर कई नेताओं से दिल्ली में चर्चा होगी।