scriptप्रदेश में 4 हजार से ज्यादा नए निर्यातक बने, अकेले जयपुर में डेढ़ हजार | more than 4 thousand fresh IEc released in rajasthan in last 3 months | Patrika News
जयपुर

प्रदेश में 4 हजार से ज्यादा नए निर्यातक बने, अकेले जयपुर में डेढ़ हजार

— जिला रैंकिंग में अलवर की सर्वाधिक उपलब्धि, 22 हजार नए निर्यातक बनने हैं मिशन के तहत
 

जयपुरNov 04, 2021 / 04:49 pm

Pankaj Chaturvedi

प्रदेश में 4 हजार से ज्यादा नए निर्यातक बने, अकेले जयपुर में डेढ़ हजार

प्रदेश में 4 हजार से ज्यादा नए निर्यातक बने, अकेले जयपुर में डेढ़ हजार

जयपुर. प्रदेश में निर्यात प्रोत्साहन के लिए राज्य सरकार की पहल मिशन निर्यातक बनो के तहत प्रदेश भर में चार हजार से अधिक नए निर्यातक तैयार हुए हैं। बीते तीन माह में राज्य में 4287 उद्यमियों ने नए इम्पोर्ट, एक्सपोर्ट कोड लिए हैं, इसके जरिए अब से उद्यमी अपने उत्पादों को निर्यात कर पाएंगे। इनमें से सर्वाधिक 1500 से ज्यादा निर्यातक अकेले जयपुर में बने हैं। उद्योग विभाग की ओर से जारी जिलेवार रैंकिंग के अनुसार लक्ष्यों की तुलना में सर्वाधिक प्रतिशत उपलब्धि हासिल कर अलवर जिला टॉप पर है। यहां कुल करीब 59 प्रतिशत आइइसी कोड जारी हो चुके हैं। हालांकि संख्या में सर्वाधिक आइइसी जयपुर में जारी हुए हैं, हालांकि यह निर्धारित लक्ष्य का करीब 45 प्रतिशत है। सबसे निचले पायदान पर बाड़मेर हैं, जहां कुल लक्ष्यों की सिर्फ 2 प्रतिशत उपलब्धि हासिल हो पाई है। सरकार ने राज्य में 22 हजार से अधिक नए निर्यातक बनाने का लक्ष्य तय किया है।

बस, पांच प्रतिशत के पास लायसेंस
बीते महीनों में सरकार ने जब प्रदेश में निर्यात की थाह ली तो सामने आया कि हमारे यहां कुल विनिर्माण इकाइयों के महज पांच प्रतिशत ही निर्यात लायसेंस हैं। ऐसे में सरकार ने मिशन निर्यातक बनो अभियान शुरु किया है। सरकार ने नए 22 हजार निर्यातक बना कर उनकी पहली निर्यात खेप रवाना करने तक का जिम्मा हाथ में लिया है।
कहां, कितने निर्यातक अब तक बने

जिला— नए आइइसी जारी— उपलब्धि (प्रतिशत में)

अलवर— 420 — 58.66
जयपुर— 1512— 44.37
धौलपुर— 28— 31.11
जैसलमेर— 42 — 27.63
भरतपुर— 156— 27.61
झालावाड़— 51— 22.17
चित्तौड़गढ़— 115— 20.00
टोंक— 49— 18.35
करौली— 23— 16.20
बीकानेर— 301— 15.97
जोधपुर— 330— 15.91
भीलवाड़ा— 172— 15.37
उदयपुर— 161— 14.14
चूरू— 73— 13.59
श्रीगंगानगर— 117— 13.51
राजसमंद— 54— 12.98
अजमेर— 160— 11.44
दौसा— 41— 10.62
सीकर— 94 — 10.36
सवाई माधोपुर— 20— 10.31
कोटा— 87— 10.24
झुंझुनूं— 55— 9.62
बांसवाड़ा— 19— 9.41
पाली— 74— 9.20
नागौर— 23 — 8.13
बूंदी— 30 — 7.77
डूंगरपुर— 15 — 7.01
बारां— 10— 6.29
प्रतापगढ़— 9 — 6.21
सिरोही— 10 — 3.05
जालोर— 8— 2.20
हनुमागढ़— 13— 2.17
बाड़मेर— 15— 1.98

Hindi News / Jaipur / प्रदेश में 4 हजार से ज्यादा नए निर्यातक बने, अकेले जयपुर में डेढ़ हजार

ट्रेंडिंग वीडियो