scriptMonsoonRain : जयपुर में काले घने मेघ छाए, कई जिलों में हो रही बारिश | Patrika News
जयपुर

MonsoonRain : जयपुर में काले घने मेघ छाए, कई जिलों में हो रही बारिश

– मौसम विभाग ने जारी किया आज जयपुर में तेज बारिश का अलर्ट – जोधपुर व झालावाड़ा सहित कई जिलों में आज सवेरे हो रही बारिश जयपुर। गुलाबी नगर के आसमान में आज सवेरे से काली घटाएं छाई हैं। मौसम विभाग ने भी आज राजधानी जयपुर में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। इससे […]

जयपुरAug 03, 2024 / 08:59 am

Mohan Murari

– मौसम विभाग ने जारी किया आज जयपुर में तेज बारिश का अलर्ट

– जोधपुर व झालावाड़ा सहित कई जिलों में आज सवेरे हो रही बारिश

जयपुर। गुलाबी नगर के आसमान में आज सवेरे से काली घटाएं छाई हैं। मौसम विभाग ने भी आज राजधानी जयपुर में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। इससे पहले आज सवेरे प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश का दौर चल रहा है। आज सवेरे जोधपुर जिले व झालावाड़ जिले में सवेरे तेज बारिश का दौर चला। इससे मौसम में ठंडक बढ़ गई। किसानों ने भी बारिश होने के साथ ही अपने खेतों की ओर रुख कर लिया है।
मौसम विभाग ने आज जयपुर में तेज बारिश होने की संभावना जताई है। इससे पहले 1 अगस्त को हुई तेज बारिश हुई थी। आज सवेरे से ही गुलाबी नगर में काले घने बादल छाए हुए हैं। वहीं आसपास के इलाकों में बारिश भी हो रही है। आज सवेरे जोधपुर में तेज बारिश देखने को मिली। वहीं तेज बारिश के चलते सादडी में 37 मिमी बारिश हुई। इससे बांधों में जल आवक तेज हो गई। जलसंसाधन विभाग बाली सहायक अभियंता गोविंद सोतवाल ने बताया कि देसूरीउपखण्ड के सादडी में 37 मिमी बारिश दर्ज हुई। राणकपुरसादडी बांध का गेज 51 फीट, लाटाड़ा बांध 14 फीट, जूना मालारी बांध 2.50 फ़ीट, सेली की नाल बांध 6.70 फ़ीट, केसुली बांध 4.10 फीट, शिवनाथ सागर 18 फ़ीट और देसूरीउपखण्ड मुख्यालय पर 33 मिमी बारिश दर्ज हुई। वहीं झालावाड़ जिले में भी बारिश होने की जानकारी सामने आई है।
झालावाड़ में कालीसिंध नदी चंगेरी पुलिया पर गुरुवार को तेज बहाव में बाइक समेत बहे एक युवक व दंपती के रेस्क्यू अभियान में शनिवार सुबह सफलता मिली। कालीसिंध नदी के बिंदु दह में दंपती के शव तैरते मिले। वहीं लापता हुए युवक मनीष गुर्जर की तलाश अभी भी जारी है।

Hindi News / Jaipur / MonsoonRain : जयपुर में काले घने मेघ छाए, कई जिलों में हो रही बारिश

ट्रेंडिंग वीडियो