scriptखुशखबर : बीसलपुर बांध में आया पानी, उफनने लगे नदी-नाले…कोटा बैराज के पांच गेट खोले | Monsoon Rajasthan, Water Came In Bisalpur Dam, Kota Bairaj Gate Opened | Patrika News
जयपुर

खुशखबर : बीसलपुर बांध में आया पानी, उफनने लगे नदी-नाले…कोटा बैराज के पांच गेट खोले

Monsoon Rajasthan : मानसून(Monsoon) मेहरबान…खुशखबर(Good News) : जयपुर, अजमेर और टोंक की लाइफलाइन बीसलपुर बांध(Bisalpur Dam) में आया पानी…राज्य में उफनने लगे नले-नाले…हाड़ौती में झमाझम, कोटा बैराज(Kota Bairaj) के पांच गेट तीन-तीन फुट खोले(Gates Opened)…जयपुर में डेढ़ इंच बारिश, मौसम विभाग ने दी कई जिलों में भारी से भारी वर्षा की चेतावनी।

जयपुरJul 28, 2019 / 02:10 am

sanjay kaushik

हाड़ौती में हुई झमाझम बारिश के बाद शनिवार को कोटा स्थित कोटा बैराज बांध के पांच गेट तीन-तीन फुट खोल दिए जाने के बाद का दृश्य।

हाड़ौती में हुई झमाझम बारिश के बाद शनिवार को कोटा स्थित कोटा बैराज बांध के पांच गेट तीन-तीन फुट खोल दिए जाने के बाद का दृश्य।

-नागौर में साढ़े पांच, करौली-चित्तौडग़ढ़ में पांच इंच बारिश

-कई मार्ग अवरुद्ध

-जयपुर में तीसरे दिन भी बारिश का दौर, बरसा डेढ़ इंच पानी

जयपुर। प्रदेश के तेज बारिश का दौर जारी है। कई इलाकों में शुक्रवार देर रात से शनिवार तक बारिश का दौर बना रहा। कहीं तेज तो कहीं रिमझिम बारिश होती रही। नागौर के रिया बड़ी में साढ़े पांच इंच, करौली के सपोटरा और चित्तौडग़ढ़ के बेगूं में पांच इंच, प्रतापगढ़ में सवा तीन इंच, अजमेर में सवा दो इंच, सीकर में ४० मिलीमीटर, श्रीगंगानगर में 30 और बांसवाड़ा में 51 मिमी बारिश दर्ज की गई। इसी बीच जयपुर, अजमेर और टोंक की लाइफलाइन कहे जाने वाले बीसलपुर बांध में भी आस-पास के क्षेत्रों में बारिश होने से पानी की आवक हुई है।
—भीलवाड़ा में भारी बारिश…बांधों-तालाबों में आया पानी

भीलवाड़ा जिले में भारी बारिश से बांधों व तालाबों में पानी की आवक बढ़ी है, वही नदी की पुलियाओं पर भी पानी आ गया है। पुष्कर सरोवर का जलस्तर भी 12 फुट पहुंच गया। इस दौरान कुछ स्कूलों में बारिश की वजह से छुट्टी कर दी गई।
—गुलाबीनगर में डेढ़ इंच बारिश

गुलाबीनगर में शनिवार को तीसरे दिन भी बारिश का दौर जारी रहा। सुबह से लेकर शाम तक कभी तेज तो कभी मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज की गई। जयपुर में डेढ़ इंच पानी बरसा। वहीं पिछले 36 घंटे के दौरान जयपुर में पांच इंच बारिश दर्ज की गई है।
—करौली : खेत जलमग्न ञ्च 129 एमएम

करौली जिले के सपोटरा क्षेत्र में 24 घंटे में 129 एमएम बारिश दर्ज की गई। बारिश के पानी से अनेक गांवों के रास्ते अवरुद्ध हुए हैं और खेतों में जलभराव हो गया है। सपोटरा के प्रमुख बांध कालीसिल में पानी की आवक हो रही है।
—बेगूं में चार इंच बारिश

चित्तौडग़ढ़ में लंबे इंतजार के बाद मानसून फिर सक्रिय हुआ। शनिवार सुबह 8 बजे समाप्त 24 घंटे में सर्वाधिक चार इंच बारिश बेगूं में दर्ज की गई।

—अरनोद में सवा तीन इंच बारिश
प्रतापगढ़ जिले में सर्वाधिक करीब सवा तीन इंच बारिश अरनोद में हुई। प्रतापगढ़ में करीब एक इंच पानी बरसा।

-अजमेर में बरसे बदरा…पुष्कर सरोवर में आया पानी

अजमेर के पीसांगन में 125 मिमी, ब्यावर में करीब दो इंच और अजमेर में 65.1 मिमी पानी बरसा। पुष्कर में भी बीते 36 घंटे में 4 इंच बरसात दर्ज की गई है। सरोवर में करीब डेढ़ फीट जल की आवक हुई है। इसका जलस्तर अब 12 फुट हो गया है।
—सोड़ावास में 30 मिमी बरसात

अलवर जिले में शनिवार को बारिश का जोर कम रहा। केवल सोड़वास में ३० मिमी बरसात हुई।

………………………………

-कोटा बैराज के पांच गेट तीन-तीन फुट खोले
हाड़ौती में मानसून मेहरबान रहा। बारिश के चलते कई मार्ग अवरुद्ध हो गए। कोटा में तीन इंच से अधिक बारिश हुई। चंबल नदी में पानी की आवक बढ़ गई। इससे कोटा बैराज के पांच गेट तीन-तीन फुट खोलकर 18690 क्यूसेक पानी की निकासी की गई। झालावाड़ जिले में पचपहाड़ में सर्वाधिक 63 एमएम, गंगधार में 50 व खानपुर में 53 वर्षा रिकॉर्ड की गई। बारां जिले में सर्वाधिक 62 मिमी बारिश अटरू उपखंड मुख्यालय पर दर्ज की गई। छबड़ा में 50, किशनगंज में 60 व शाहाबाद में 59 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई।
-शेखावाटी में फिर भारी बारिश की चेतावनी

सीकर में दोपहर बाद तेज बारिश हुई। करीब एक घंटे में सीकर में 40 एमएम बारिश दर्ज की गई। कई जगह एनीकट टूट गए। अजीतगढ़ इलाके में पानी में बहे युवक के शव को निकाल लिया गया। पलसाना के गोवटी इलाके में 55 घंटे पहले नदी में बहे किशोर का शव रेस्क्यू टीम को मिला। सीकर, चूरू, झुंझुनूं में भारी से भारी बारिश की चेतावनी दी गई है।
-मौसम विभाग कहिन

प्रदेश के कई जिलों में 31 जुलाई तक भारी बारिश हो सकती है। इस दौरान कई जिलों में तो भारी से अति भारी बारिश होने की संभावना है।

…………………………………………..
-बारिश से हादसे…मौत

कामां (भरतपुर)। गांव बौलखेड़ा में शुक्रवार देर शाम बरसाती नाले की मिट्टी की ढाय अचानक गिरने से नत्थन गुर्जर के आठ वर्षीय पुत्र वंश गुर्जर की मौत हो गई। भीलवाड़ा, दौलतगढ़ के मदनपुरा गांव में एक मकान ढहने से एक महिला की मौत हो गई। कुंभलगढ़ के परशुराम महादेव में शनिवार सुबह चट्टान की चपेट में आने से एक श्रद्धालु हनुमानगढ़ निवासी ओमप्रकाश (43) गंभीर घायल हो गया।
……………………………………..

-बीसलपुर : त्रिवेणी का बढ़ा गेज

-बांध का गेज 304.87 आरएल मीटर दर्ज

प्रदेश के विभिन्न अंचलों में अच्छी बरसात होने से जयपुर, टोंक और अजमेर के लिए अच्छी खबर आई है। इन तीनों शहरों में पेयजल आपूर्ति के लिहाज से लाइफलाइन माने जाने वाले बीसलपुर बांध में पिछले कुछ घंटों में पांच सेंटीमीटर पानी की आवक हुई है। दरअसल, भीलवाड़ा, राजसमंद, चित्तौडग़ढ़ में जब अच्छी बरसात होती है तब बीसलपुर बांध में पानी की आवक होना शुरू होती है। शुक्रवार को बांध का जलस्तर 304.85 आरएल मीटर था। जबकि शनिवार सुबह बांध का जलस्तर 304.87 आरएल मीटर रहा। दूसरी तरफ बांध में पानी की आवक में मददगार त्रिवेणी में शनिवार सुबह पानी का बहाव अच्छा रहा। भीलवाड़ा में त्रिवेणी नदी का शनिवार शाम 4 बजे तक का गेज 2.2 मीटर रहा।
…………………………………………

-झुंझुनूं के भुजा बांध में रिसाव

झुंझुनू जिले के खेतड़ी क्षेत्र में ऐतिहासिक काला भुजा बांध में भारी बारिश के चलते करीब 10 साल बाद पानी आया तो क्षेत्र के ग्रामीणों और किसानों के चेहरे खिल गए, लेकिन प्रशासन की लापरवाही और बांध के पास हो रहे अवैध खनन की वजह से बांध में दरारें आ गईं जिससे हुए रिसाव से बांध खाली हो गया। करीब 36 गांव की प्यास बुझाने वाला सैकड़ों वर्ष पुराने इस बांध में अब स्थिति यह है कि करीब तीन फुट पानी ही बचा है।

Hindi News / Jaipur / खुशखबर : बीसलपुर बांध में आया पानी, उफनने लगे नदी-नाले…कोटा बैराज के पांच गेट खोले

ट्रेंडिंग वीडियो