scriptMonsoon Rajasthan: खुशखबर: टिटहरी ने दिए तीन अंडे… अच्छी बारिश के मिले संकेत | Monsoon Rajasthan Indications of good rains heavy rain in these districts for three days | Patrika News
जयपुर

Monsoon Rajasthan: खुशखबर: टिटहरी ने दिए तीन अंडे… अच्छी बारिश के मिले संकेत

Rajasthan Weather News: राजस्थान में भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग ने अगले तीन दिन तक इन जिलों में अलर्ट जारी किया है।

जयपुरJul 04, 2024 / 09:24 am

Lokendra Sainger

राजस्थान में बारिश का दौर जारी है। कई जिलों में मंगलवार को भारी बारिश हुई। बीते 24 घंटे में पूर्वी राजस्थान में सर्वाधिक बारिश डूंगरपुर के धम्बोला में 132 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। इसके अलावा अलवर में 32 और पश्चिमी राजस्थान के श्रीगंगानगर में 17 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। जयपुर में शाम को अचानक तेज बारिश का दौर शुरू हुआ। रात तक रुक-रुक कर बारिश हुई। सड़कों पर पानी भर गया।
यह भी पढ़ें

राजस्थान के इन कर्मचारियों के वेतन पर संकट! वित्त विभाग तक पहुंचा मामला

तीन अंडे…अच्छी बारिश के संकेत

टिटहरी के बारे में मान्यता है कि उसके दिए अंडों की संख्या के आधार पर बारिश के बारे में अंदाजा लगा सकते हैं। बड़े-बुजुगों की यह बात सही है तो इस बार टिटहरी ने तीन अंडे दिए हैं, जो अच्छी बारिश का संकेत है। माना जाता है टिटहरी एक अंडा दे तो सूखा, दो अंडे दे तो ठीक ठाक बारिश होती है। अगर टिटहरी तीन अंडे दे तो ये अच्छी बारिश के संकेत होते है।

मानसून में 44 डिग्री तापमान

प्रदेश में मानसून आने के बाद भी दिन का तापमान 44 डिग्री तक दर्ज किया जा रहा है। सबसे अधिक तापमान मंगलवार को गंगानगर में 44 डिग्री दर्ज किया गया। इसके अलावा जैसलमेर में 41, बीकानेर में 42 डिग्री तापमान दर्ज किया गया।

Hindi News / Jaipur / Monsoon Rajasthan: खुशखबर: टिटहरी ने दिए तीन अंडे… अच्छी बारिश के मिले संकेत

ट्रेंडिंग वीडियो