तीन अंडे…अच्छी बारिश के संकेत
टिटहरी के बारे में मान्यता है कि उसके दिए अंडों की संख्या के आधार पर बारिश के बारे में अंदाजा लगा सकते हैं। बड़े-बुजुगों की यह बात सही है तो इस बार टिटहरी ने तीन अंडे दिए हैं, जो अच्छी
बारिश का संकेत है। माना जाता है टिटहरी एक अंडा दे तो सूखा, दो अंडे दे तो ठीक ठाक बारिश होती है। अगर टिटहरी तीन अंडे दे तो ये अच्छी बारिश के संकेत होते है।
मानसून में 44 डिग्री तापमान
प्रदेश में मानसून आने के बाद भी दिन का तापमान 44 डिग्री तक दर्ज किया जा रहा है। सबसे अधिक तापमान मंगलवार को गंगानगर में 44 डिग्री दर्ज किया गया। इसके अलावा जैसलमेर में 41, बीकानेर में 42 डिग्री तापमान दर्ज किया गया।