राजस्थान पत्रिका ने 23 जून के अंक में अंडरपास में दरार, धसा प्लेटफार्म का हिस्सा खबर प्रकाशन कर मामले को उजागर किया था, लेकिन इसके बाद भी रेलवे विभाग एवं संबंधित ठेकेदार ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। बुधवार को सक्रिय मानसून की पहली बारिश में ही दीवार भरभरा कर गिर पड़ी तथा प्लेटफार्म पर कटाव शुरू हो गया गया।
सीकर जिले के एनएच.52 पर स्थित ग्राम पंचायत ठीकरिया के रेलवे स्टेशन के समीप बारिश से रेलवेअण्डर पास में लबालब पानी भर गया। स्थानीय निवासी लक्ष्मण सिंह काजला ने बताया कि लगातार बारिश होने से अण्डर पास में पानी भरने से राहगीरों, वाहनों का निकला मुश्किल हो गया। इतना ही ठीकरिया मलिकपुर दोनों गांवों का आना जाना बंद हो गया। ऐसे मेंठीकरिया से मलिकपुर, मलिकपुर से ठीकरिया आने वाले लोग दूसरे गांवों के रास्ते होकर आना पड़ा तथा कुछ लोगों को घर वापस जाना पड़ा। ऐसे में कई गांवों के ग्रामीणों को परेशानियां उठानी पड़ी। जानकारी के अनुसार कई घण्टे बाद रेलवे कर्मचारी पहुंचकर जनेटर द्वारा अण्डर पास में से पानी निकाला गया। इसके बाद रास्ता सही हुआ। ग्रामीणों ने रेल प्रशासन से मांग की है कि बारिश के समय अण्डर पास में पानी नहीं भरे ऐसे कोई ठोस कदम उठाने चाहिए।