scriptMonsoon Rain : जयपुर में बादल छाए, भीलवाड़ा जिले में जोरदार बारिश | Monsoon Rain: Clouds in Jaipur, heavy rain in Bhilwara district | Patrika News
जयपुर

Monsoon Rain : जयपुर में बादल छाए, भीलवाड़ा जिले में जोरदार बारिश

– भीलवाड़ा के जहाजपुर क्षेत्र में भारी बारिश – क्षेत्र में बीते पांच दिन से चल रहा है तेज बारिश का दौर जयपुर। प्रदेश में इस बार मानसूनी मेघ जमकर मेहरबान हुए हैं। राजधानी जयपुर सहित कई जिलों में अच्छी बारिश दर्ज की गई है। मौसम विभाग के अनुसार, आज से एक नया तंत्र बन […]

जयपुरAug 22, 2024 / 08:56 am

Mohan Murari

– भीलवाड़ा के जहाजपुर क्षेत्र में भारी बारिश

– क्षेत्र में बीते पांच दिन से चल रहा है तेज बारिश का दौर

जयपुर। प्रदेश में इस बार मानसूनी मेघ जमकर मेहरबान हुए हैं। राजधानी जयपुर सहित कई जिलों में अच्छी बारिश दर्ज की गई है। मौसम विभाग के अनुसार, आज से एक नया तंत्र बन रहा है। इससे मानसूनी बारिश का दौर आज फिर से शुरू होने की संभावना है। आज सवेरे राजधानी जयपुर में बादल छाए रहे। वहीं मानसूनी बादल इस समय भीलवाड़ा जिले पर जमकर मेहरबान हैं। भीलवाड़ा के जहालपुर क्षेत्र में बीते पांच दिनों से तेज बारिश का दौर लगातार जारी है। बारिश से क्षेत्र की कई ब​स्तियां व कॉलोनियां जलमग्न हो गई हैं।
मौसम विभाग के अनुसार, मानसूनी बादल एक बार फिर से प्रदेश में सक्रिय होंगे। राजधानी जयपुर सहित प्रदेश के कई अन्य जिलों बारां, बूंदी, दौसा, डीडवाना-कुचामन, दूदू, जयपुर व जयपुर ग्रामीण, झालावाड़, केकड़ी, कोटा, सवाईमाधोपुर व कोटपूतली बहरोड़, टोंक में आज कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना जताई है।
वहीं भीलवाड़ा जिले में हो रही मूसलाधार बारिश से जयपुर की लाइफ लाइन बीसलपुर बांध में पानी की आवक फिर से तेज होने की संभावना है। गौरतलब है कि बीसलपुर बांध में भीलवाड़, चित्तौड़गढ़ व राजसमंद जिलों से ही बारिश का पानी आता है व बांध में पानी भरता है।

Hindi News/ Jaipur / Monsoon Rain : जयपुर में बादल छाए, भीलवाड़ा जिले में जोरदार बारिश

ट्रेंडिंग वीडियो