Monsoon In Rajasthan: जयपुर। राजस्थान में मानसून इन दिनों खूब मेहरबान है। प्रदेश के कई हिस्सों में जमकर बरसात हो रही है। आइएमडी ने तीन घंटे के अंदर कई जिलों में हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग जयपुर के मुताबिक 3 घंटे के अंदर अलवर, दौसा, जयपुर, सीकर, झुंझुनूं, चूरू, हनुमानगढ़, करौली, सवाईमाधोपुर जिलों में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने यहां तीन घंटे यानी आज 12 बजे से लेकर 3 बजे तक के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग के मुताबिक, मेघगर्जन के समय सुरक्षित स्थानों पर शरण लें, पेड़ों के नीचे शरण न लें। जल भराव वाले क्षेत्रों से दूरी बनाए रखें। वाहन का सावधानीपूर्वक संचालन करें। मौसम सामान्य होने की प्रतीक्षा करें।
कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक, आगामी 24 घंटों में लगभग पश्चिम दिशा की ओर (WNW) आगे बढ़ने तथा कमजोर होकर डिप्रेशन बनने की संभावना है। इसके प्रभाव से पूर्वी राजस्थान में 19 सितंबर को कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना है।