आगामी तीन घंटे के लिए चेतावनी
मानसून फिर से सक्रिय हो गया है। मौसम विभाग के अनुसार आज से मानसून की गतिविधियों में तेजी आएगी, ऐसे में विभाग ने अगले तीन घंटे के लिए अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार सीकर, झुंझुनूं , चूरू, अजमेर, नागौर और हनुमानगढ़ में मध्यम वर्षा की संभावना है। वहीं झालवाड़, चित्तौड़गढ़, बारां, कोटा, बूंदी, और धौलपुर में हल्की वर्षा की संभावना है। विभाग के अनुसार नया सिस्टम प्रदेशभर में आज से असर दिखना शुरू करेगा, जो जुलाई के आखिरी सप्ताह तक रह सकता है।
मानसून सक्रिय फेज में, IMD ने इन जिलों में दी जोरदार बारिश की चेतावनी
आज से सक्रिय हुआ मानसून
मौसम विभाग के अभी तक के पूर्वनुमान के अनुसार मानसून का अगला चरण 17 जुलाई यानी आज से शुरू हुआ। 17 से 20 जुलाई के बीच अजमेर, जयपुर, उदयपुर, भरतपुर, कोटा संभाग में अच्छी बरसात होने की उम्मीद है।
हनुमानगढ़ में बाढ़ का खतरा बकरार
हनुमानगढ़/श्रीगंगानगर. घग्घर नदी के राजस्थान वाले हिस्से में हरियाणा के ओटू हैड से पानी की आवक जारी है। प्रशासन ने हालांकि शनिवार रात से ही पानी बढ़ने की आशंका जताई थी, लेकिन रविवार को हरियाणा के सिरसा में घग्घर नदी का तटबंध टूटने से पानी वहां आसपास के गांवों में फैल गया है। इससे राजस्थान की ओर आ रहे पानी की गति कम हो गई है। उधर, प्रशासन कार्य में लापरवाही बरतने के कारण कनिष्ठ अभियंता कृष्ण कस्वां को निलंबित कर दिया है।