scriptWeather Alert: अब मानसून दिखाएगा रौद्र रूप, अगले 3 घंटे भारी, इन जिलों में होगी ताबड़तोड़ बारिश | Monsoon Forecast IMD Issues Heavy Rain Alert For 3 Hours Weather Update | Patrika News
जयपुर

Weather Alert: अब मानसून दिखाएगा रौद्र रूप, अगले 3 घंटे भारी, इन जिलों में होगी ताबड़तोड़ बारिश

Weather Alert: राजस्थान में एक बार फिर मानसून सक्रिय हो गया। मौसम विभाग की माने तो बंगाल की खाड़ी में नया सिस्टम बन गया है, जिसका हल्का असर राजस्थान में दिखना शुरू हो गया है।

जयपुरJul 17, 2023 / 10:07 am

Akshita Deora

photo_6172543543034361964_x.jpg

Weather Alert: राजस्थान में एक बार फिर मानसून सक्रिय हो गया। मौसम विभाग की माने तो बंगाल की खाड़ी में नया सिस्टम बन गया है, जिसका हल्का असर राजस्थान में दिखना शुरू हो गया है। नए सिस्टम का असर 24-25 जुलाई तक रह सकता है। इस बीच मौसम विभाग ने आगामी तीन घंटों के लिए एक और चेतावनी जारी की है। विभाग के अनुसार कुछ जिलों में बारिश की संभावना है।

आगामी तीन घंटे के लिए चेतावनी
मानसून फिर से सक्रिय हो गया है। मौसम विभाग के अनुसार आज से मानसून की गतिविधियों में तेजी आएगी, ऐसे में विभाग ने अगले तीन घंटे के लिए अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार सीकर, झुंझुनूं , चूरू, अजमेर, नागौर और हनुमानगढ़ में मध्यम वर्षा की संभावना है। वहीं झालवाड़, चित्तौड़गढ़, बारां, कोटा, बूंदी, और धौलपुर में हल्की वर्षा की संभावना है। विभाग के अनुसार नया सिस्टम प्रदेशभर में आज से असर दिखना शुरू करेगा, जो जुलाई के आखिरी सप्ताह तक रह सकता है।

यह भी पढ़ें

मानसून सक्रिय फेज में, IMD ने इन जिलों में दी जोरदार बारिश की चेतावनी

आज से सक्रिय हुआ मानसून
मौसम विभाग के अभी तक के पूर्वनुमान के अनुसार मानसून का अगला चरण 17 जुलाई यानी आज से शुरू हुआ। 17 से 20 जुलाई के बीच अजमेर, जयपुर, उदयपुर, भरतपुर, कोटा संभाग में अच्छी बरसात होने की उम्मीद है।

https://twitter.com/IMDJaipur/status/1680785218645688320?ref_src=twsrc%5Etfw

हनुमानगढ़ में बाढ़ का खतरा बकरार
हनुमानगढ़/श्रीगंगानगर. घग्घर नदी के राजस्थान वाले हिस्से में हरियाणा के ओटू हैड से पानी की आवक जारी है। प्रशासन ने हालांकि शनिवार रात से ही पानी बढ़ने की आशंका जताई थी, लेकिन रविवार को हरियाणा के सिरसा में घग्घर नदी का तटबंध टूटने से पानी वहां आसपास के गांवों में फैल गया है। इससे राजस्थान की ओर आ रहे पानी की गति कम हो गई है। उधर, प्रशासन कार्य में लापरवाही बरतने के कारण कनिष्ठ अभियंता कृष्ण कस्वां को निलंबित कर दिया है।

Hindi News / Jaipur / Weather Alert: अब मानसून दिखाएगा रौद्र रूप, अगले 3 घंटे भारी, इन जिलों में होगी ताबड़तोड़ बारिश

ट्रेंडिंग वीडियो