बुधवार को सबसे अधिक बारिश धौलपुर में बीते 24 घंटे के दौरान हुई। मौसम केन्द्र के अनुसार धौलपुर में 80 मिलीमीटर बारिश रेकॉर्ड की गई। इसके अलावा भरतपुर में 65 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। इसके अलावा बाड़मेर में 32.5 और चित्तौडगढ़ में 27.8 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई। उदयपुर सिंचाई विभाग के अनुसार, सेई डेम पर 24 एमएम और सोम कागदर पर 18 एमएम बारिश दर्ज की गई।
चार दिनों में पूर्वी राजस्थान कवर होगा
मौसम केन्द्र के अनुसार आने वाले चार दिनों में मानसून पूरे पूर्वी राजस्थान को कवर करेगा। राजधानी जयपुर में मानसून 28 जून तक आने की संभावना है। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, अगले 48 घंटों में उदयपुर, कोटा व जोधपुर संभाग में भारी बारिश की संभावना है। वहीं, 28 से 30 जून तक पूर्वी राजस्थान के कई भागों में बारिश की गतिविधियां जारी रहेंगी। साथ ही भरतपुर व जयपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है। धौलपुर में एक घंटे बरसे मेघ, गर्मी से राहत
धौलपुर शहर में बुधवार दोपहर मूसलाधार बरसात हुई। बारिश करीब एक घंटे हुई जिससे शहर में जगह-जगह पानी भरने से आम जनजीवन ठप हो गया। हालांकि, बरसात से भीषण गर्मी से लोगों को राहत मिली और अधिकतम तापमान लुढक़ कर 39.2 डिग्री दर्ज हुआ।
कृषि विज्ञान केन्द्र के अनुसार शहर में करीब 65 एमएम बरसात रेकॉर्ड की गई। बरसात के चलते शहर की कई कॉलोनियों में जलभराव हो गया। यहां कोर्ट कैम्पस में पानी भर गया और कार्यालय के अंदर बरसात का पानी घुस आने से कार्मिक परेशान दिखे। ऐसा ही कुछ हाल शहर के मुख्य बाजार जगह चौराहा, हरदेव नगर समेत अन्य स्थानों पर दिखा। यहां दुकानों में अंदर पानी घुसने से सामान खराब हो गया।