scriptMonsoon 2024: बदल गई मानसून की चाल, भारी बारिश को लेकर नया अपडेट, जानिए 14-15-16-17 सितंबर को कैसा रहेगा मौसम | Monsoon 2024 speed has slowed down, know what will be the weather on 14-15-16-17 September | Patrika News
जयपुर

Monsoon 2024: बदल गई मानसून की चाल, भारी बारिश को लेकर नया अपडेट, जानिए 14-15-16-17 सितंबर को कैसा रहेगा मौसम

Monsoon 2024: मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के अधिकांश भागों में भारी बारिश की गतिविधियों में आज से ही राहत मिलने की संभावना है। आज जयपुर, भरतपुर और कोटा संभाग में कहीं कहीं हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।

जयपुरSep 13, 2024 / 02:49 pm

Rakesh Mishra

monsoon 2024 alert
play icon image
Monsoon 2024: राजस्थान में शनिवार से मानसून की रफ्तार धीमी हो जाएगी। ऐसे में 14 से 17 सितंबर तक प्रदेश में कहीं भी भारी बारिश की कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है। मौसम विभाग का कहना है शनिवार से प्रदेश में भारी बारिश का दौर थम जाएगा। दरअसल उत्तर प्रदेश के ऊपर बना डिप्रेशन आज कमजोर होकर सुस्पष्ट कम दबाव का क्षेत्र बन गया है। इसके अगले 12 घंटे में और कमजोर होकर लो प्रेशर बनने की संभावना है।

अब ऐसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के अधिकांश भागों में भारी बारिश की गतिविधियों में आज से ही राहत मिलने की संभावना है। आज जयपुर, भरतपुर और कोटा संभाग में कहीं कहीं हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। 14 से 17 सितंबर के दौरान पूर्वी राजस्थान में केवल छिटपुट स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और अधिकांश भागों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर और बीकानेर संभाग के अधिकांश भागों में आगामी 4-5 दिन मौसम शुष्क रहने और कहीं कहीं हल्की बारिश होने के आसार हैं।

कहीं-कहीं हुई भारी बारिश

पिछले 24 घंटों में पश्चिमी राजस्थान में कहीं कहीं पर तथा पूर्वी राजस्थान में कुछ स्थानों पर मेघगर्जन के साथ वर्षा दर्ज की गई है। जयपुर, दौसा, सीकर, सवाईमाधोपुर, भरतपुर, कोटा, झालावाड़ तथा बारां जिले में कहीं कहीं भारी वर्षा दर्ज की गई है।पूर्वी राजस्थान में सर्वाधिक बारिश मित्रपुरा (सवाईमाधोपुर) में 93.0 व पश्चिमी राजस्थान के ओसियां(चूरू) में 39.0 एमएम बारिश दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटों में राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 38.4 डिग्री श्रीगंगानगर और सर्वाधिक न्यूनतम तापमान 28.5 डिग्री बीकानेर में दर्ज किया गया।

Hindi News/ Jaipur / Monsoon 2024: बदल गई मानसून की चाल, भारी बारिश को लेकर नया अपडेट, जानिए 14-15-16-17 सितंबर को कैसा रहेगा मौसम

ट्रेंडिंग वीडियो