scriptकेरल पहुंचा मानसून, भारी बारिश की चेतावनी, जानिए कब पहुंचेगा राजस्थान | Monsoon 2019 Live Updates: Monsoon hits Kerala, IMD issues red alerts | Patrika News
जयपुर

केरल पहुंचा मानसून, भारी बारिश की चेतावनी, जानिए कब पहुंचेगा राजस्थान

Monsoon 2019 Live Updates – मानसून ने केरल में दस्तक दे दी है। अगले 48 घंटे में मानसून के रफ्तार पकड़ने की उम्मीद है।

जयपुरJun 08, 2019 / 03:11 pm

Santosh Trivedi

CG News

Monsoon: प्रदेश में बना तीन सिस्टम, अब गरज-चमक के साथ झमाझम बारिश के आसार बढ़े

जयपुर। Monsoon 2019 Live Updates – मानसून ने केरल में दस्तक दे दी है। आठ दिन की देरी से केरल पहुंचे मानसून के बाद यहां के तटीय इलाकों में बारिश शुरू हो गई है। अगले 48 घंटे में मानसून के रफ्तार पकड़ने की उम्मीद है।

 

IMD ने केरल में भारी बारिश की भविष्यवाणी करते हुए रेड अलर्ट जारी किया है। राज्य के मछुआरों को 9, 10 और 11 जून को समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी है। मानसून केरल पहुंचने के बाद देश के अन्य हिस्सों में पहुंचेगा। IMD की आेर से कहा गया है कि दक्षिण से लेकर उत्तर भारत में मानसून 5 से 7 दिन की देरी से पहुंचेगा।

 

राजस्थान कब पहुंचेगा?
मौसम विभाग का कहना है कि राजस्थान में मानसून एक जुलाई तक पहुंच सकता है। वैसे अमूमन मानसून 15 – 16 जून को राजस्थान में प्रवेश करता है। मौसम विभाग के अनुसार, देश के उत्तर पश्चिम क्षेत्र राजस्थान सहित जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, गुजरात एवं महाराष्ट्र में 94 प्रतिशत बारिश होने की संभावना है।

 

केरल के विभिन्न जिलों में अलर्ट

केरल आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (केडीएमए) के मुताबिक, दक्षिण-पश्चिम मानसून के पहुंचने के मद्देनजर राज्य के विभिन्न जिलों में 9 से 11 जून तक रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। त्रिशूर में 10 जून के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है, जबकि एनार्कुलम, मलाप्पुरम और कोझिकोड जिले में 11 जून के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, अलापुझा, एनार्कुलम और त्रिशूर में 9 जून के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

 

तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, अलापुझा, एनार्कुलम, मलाप्पुरम और कोझिकोड जिले में 10 जून के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जबकि कोल्लम, अलापुझा और कोट्टयम जिले में 11 जून के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। 8 जून के लिए तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, अलापुझा, एनार्कुलम और त्रिशूर जिले में येलो अलर्ट जारी किया गया है। नौ जून के लिए पठानमथिट्टा, कोट्टयम, इडुक्की, पलाक्कड़, मलाप्पुरम और कोझिकोड जिले में येलो अलर्ट जारी किया गया है। कोट्टयम, इडुक्की और पलाक्कड़ में 10 जून के लिए येलो अलर्ट घोषित है। जबकि वायानाड जिले में 11 जून के लिए येलो अलर्ट घोषित किया गया है।

Hindi News / Jaipur / केरल पहुंचा मानसून, भारी बारिश की चेतावनी, जानिए कब पहुंचेगा राजस्थान

ट्रेंडिंग वीडियो