scriptइंटरनेट सर्फिंग में सबसे आगे चीन | mobile users in china | Patrika News
जयपुर

इंटरनेट सर्फिंग में सबसे आगे चीन

चीन के लोग रोजाना करीब छह घंटे या उससे भी ज्यादा समय तक मोबाइल का प्रयोग करते हैं।

जयपुरJan 15, 2020 / 02:24 pm

Mridula Sharma

मोबाइल फोन मौजूदा दौर में एक आम जरूरत बन गया है लेकिन जरूरत से ज्यादा इसका प्रयोग स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है। दुनियाभर में बच्चे हों या बड़े, पुरुष हों या महिलाएं, सभी मोबाइल सर्फिंग पर ज्यादा से ज्यादा समय बिताने लगे हैं। सस्ते इंटरनेट डेटा पैक ने इसे और बढ़ावा देने का काम किया है। हाल में एक रिपोर्ट में सामने आया कि चीन के लोग रोजाना करीब छह घंटे या उससे भी ज्यादा समय तक मोबाइल का प्रयोग करते हैं। यह एक सप्ताह के पूरे दो दिन के बराबर है, जो कि अमरीकी यूजर्स की तुलना में लगभग दोगुना है। चीन के युवा मोबाइल इस्तेमाल करने के मामले में नंबर वन हैं और मोबाइल यूजर्स की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, जो कि चीन के लिए चिंता का विषय है।

एक दशक में ग्लोबल एप इंडस्ट्री में आया बूम
चीन में पिछले एक दशक में काफी तकनीकी वृद्धि हुई है, जिससे ग्लोबल एप इंडस्ट्री में एक बूम आने से स्थानीय लोगों के रहन-सहन, काम करने के तरीकों और ऑनलाइन गेमिंग में काफी बदलाव आया है। वर्ष 2019 की एक रिपोर्ट के अनुसार देश में मोबाइल उपभोक्ताओं की संख्या 84.7 करोड़ थी। एक ओर जहां अमरीका के युवा एक दिन में औसतन तीन घंटे 43 मिनट मोबाइल पर बिताते हैं, वहीं चीन में यह आंकड़ा दोगुना हो जाता है। चीन के युवा छह घंटे से भी ज्यादा समय मोबाइल पर इंटरनेट सर्फिंग, सोशल मीडिया या ऑनलाइन गेम खेलने में बिताते हैं। फिलहाल तो चीन में मोबाइल यूजर्स की संख्या में कोई कमी आने की संभावना नहीं दिख रही है।
पड़ चुकी है आदत

स्मार्ट डिवाइस के प्रयोग, ऑनलाइन शॉपिंग, गेमिंग, चैटिंग, लाइव स्ट्रीमिंग और सोशल मीडिया सर्फिंग के लोग आदी हो चुके हैं। साल दर साल यह आंकड़ा बढऩे की उम्मीद की जा रही है। बीते साल नवंबर में स्मार्ट स्पीकर्स और अन्य स्मार्ट डिवाइस के प्रयोग में 16.8 फीसदी का इजाफा हुआ है। यह 12 करोड़ के करीब पहुंच चुका है, जबकि इससे पहले इसी माह में यह आंकड़ा 10 करोड़ आंका गया था। एक ही महीने में इस बढ़ोतरी से इस बात का तो अंदाजा लगाया ही जा सकता है कि मोबाइल यूजर्स चीन में लगातार कितनी तेजी से बढ़ रहे हैं।

भारत में भी बढ़े मोबाइल यूजर्स

भारत भी इस मामले में पीछे नहीं हैं। 2019 में एक सर्वे में भारत में करीब 80 करोड़ मोबाइल यूजर्स हैं। हालांकि पिछले एक दशक में चीन की तुलना में भारत में मोबाइल इस्तेमाल करने वालों की संख्या काफी धीमी गति से बढ़ी है, लेकिन भविष्य में इसके तेजी से बढऩे के आसार हैं। भारत में अभी 4जी डेटा सर्विस उपलब्ध है, जल्द ही यहां भी 5जी सर्विस देने की तैयारियां जोरों पर हंै। इंटरनेट की 5जी स्पीड मिलने के बाद देश में मोबाइल यूजर्स का आंकड़ा बढऩे की पूरी उम्मीद की जा रही है। भारत में इंटरनेट यूजर्स का आंकड़ा बीते साल 45.1 करोड़ आंका गया था। भारत के युवाओं में भी लाइव स्ट्रीमिंग, वेब सीरीज और सोशल मीडिया सर्फिंग का क्रेज जोरों पर है।

Hindi News / Jaipur / इंटरनेट सर्फिंग में सबसे आगे चीन

ट्रेंडिंग वीडियो