इनको मिलेगा मोबाइल- सरकारी विद्यालयों में 10वीं से 12वीं कक्षा तक, सरकारी महाविद्यालय, आईटीआई व पॉलीटेक्निक शिक्षण संस्थान में अध्ययनरत छात्राएं – विधवा/एकल नारी पेंशन प्राप्त करने वाली महिलाएं- मनरेगा में 100 दिन का काम पूरा कर चुकी महिलाएं
ऐसे मिलेगा मोबाइलजिला प्रशासन की ओर से महंगाई राहत कैंप की तर्ज पर मोबाइल योजना के लिए कैंप लगाए जाएंगे। इसमें बीएसएनएल, जिओ, भारती एयरटेल व वोडाफोन टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर कंपनियों की ओर से मोबाइल की व्यवस्था की जाएगी। ये कंपनियां ही महिलाओं को पसंदीदा मोबाइल उपलब्ध कराएंगी। ये कंपनियां इसके लिए जितना पैसा सरकार ई-वॉलेट में देगी वह ले लेगी और कीमत अधिक होने पर महिला से अतिरिक्त राशि ले ली जाएगी।
यह प्रावधान भी होगा- सिम के लिए एक साल का रिचार्ज वैल्यू सरकार वहन करेगी। – मोबाइल में सिम लॉक सिस्टम होगा, जिससे मोबाइल में उस सिम का इस्तेमाल करना ही होगा।- मोबाइल में सरकार की योजनाओं की जानकारी इनबिल्ट रहेगी।