scriptएमएनआइटी में मिलेंगे बीटेक के तीन विकल्प | MNIT jaipur three option for btech | Patrika News
जयपुर

एमएनआइटी में मिलेंगे बीटेक के तीन विकल्प

– शुरू होगा बीटेक ऑनर्स और बीटेक विद माइनर

जयपुरFeb 11, 2020 / 12:47 pm

Pushpendra Sharma

एमएनआइटी में मिलेंगे बीटेक के तीन विकल्प

एमएनआइटी में मिलेंगे बीटेक के तीन विकल्प,एमएनआइटी में मिलेंगे बीटेक के तीन विकल्प,एमएनआइटी में मिलेंगे बीटेक के तीन विकल्प

मालवीय राष्ट्रीय प्रोद्यौगिकी संस्थान (एमएनआइटी) में छात्रों को नए सत्र से बीटेक के तीन विकल्प मिलेंगे। छात्रों को बीटेक, बीटेक ऑनर्स और बीटेक विद माइनर विषय के साथ पढऩे का मौका दिया जाएगा। संस्थान की हर ब्रांच में माइनर विषय को जोड़ा जाएगा। उदाहरण के लिए छात्र मैकेनिकल के साथ माइनर कम्प्यूटर, मैनेजमेंट या किसी अन्य ब्रांच का चुनाव कर सकता है। इसके लिए छात्रों को 20 क्रेडिट लेने होंगे। जबकि ऑनर्स डिग्री के लिए उसी ब्रांच के 20-25 अतिरिक्त क्रेडिट लेने होंगे। जानकारी के अनुसार, ये क्रेडिट डिग्री के साथ ही पूरा करने होंगे। इनके लिए अतिरिक्त समय नहीं मिलेगा। फस्र्ट ईयर से ही ब्रांच का सिलेबस नए सिलेबस में फस्र्ट ईयर से ही ब्रांच का पाठ्यक्रम पढ़ाया जाएगा। अभी सभी छात्रों को एक साल एक जैसा पाठ्यक्रम पढ़ाया जाता है। अब पहले साल से ही विभाग तय करेगा कि कौन-कौनसे विषय पढ़ाए जाने चाहिए। हर विभाग अपनी जरूरत के अनुसार पढ़ाए जाने वाले महत्वपूर्ण विषय तय करेंगे। नए पाठ्यक्रम में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, मशीन लर्निंग जैसे विषय भी जुड़ेंगे।

पहला संस्थान
एमएनआइटी के डीन एकेडमिक्स प्रो.के.आर. नियाजी के अनुसार, एनआइटीज में छात्रों को तीन विकल्प देने वाला एमएनआइटी जयपुर देश में पहला संस्थान होगा। उल्लेखनीय है कि एनआइटीज में एनआइटी जमशेदपुर में ही छात्रों को बीटेक ऑनर्स डिग्री करने का मौका मिलता है। एनआइटी त्रिची भी इसे शुरू करने की तैयारी कर रहा है।
सीनेट ने सैद्धांतिक रूप से बदलावों को सहमति दे दी है। सुझाव के लिए विभागों में भेजा गया है। नए सत्र से इसे लागू किया जाएगा। ्रप्रो.के.आर.नियाजी, डीन एकेडमिक्स, एमएनआइटी

Hindi News/ Jaipur / एमएनआइटी में मिलेंगे बीटेक के तीन विकल्प

ट्रेंडिंग वीडियो