इस विवाद के बाद अब दूसरा मामला जयपुर के शास्त्री नगर थाने से सामने आ रहा है। हवामहल से विधायक बालमुकुंद आचार्य कल देर रात करीब 12 बजे शास्त्री नगर थाने में पहुंचे और उसके बाद थाने के हर एक कमरे को चेक किया। थाना अधिकारी के बारे में पूछने पर अलग-अलग जवाब मिले तो वह गुस्सा गए और कहा कि जो सीधी बात है वही बताओ।
दरअसल देर रात अपनी टीम के साथ विधायक बालमुकुंद आचार्य शास्त्री नगर थाने पहुंचे थे। गाड़ी सीधे थाना परिसर में पहुंची और उसके बाद विधायक और उनकी टीम थाने के अंदर प्रवेश कर गए। मौके पर मौजूद संतरी से पूछा गया कि थाना अधिकारी कहां है तो उसने कहा वह किसी काम से गए हैं, कुछ देर बाद दूसरे पुलिसकर्मी ने कहा वह गस्त पर गए हैं ।
उसके बाद विधायक थाना अधिकारी के ऑफिस में पहुंचे, लेकिन वहां कोई नही था। नजदीक ही थानेदार के कमरे में गए तो वहां पर चार पुलिसकर्मी मौजूद थे और उनमें थानेदार भी शामिल थे। वह फाइलों की जांच कर रहे थे। जैसे ही विधायक से बातचीत हुई विधायक ने तुरंत पूछा कि क्या तुमने दवाई ले रखी है। इस पर थानेदार कुछ नहीं बोले और बाद में कहा नहीं ऐसा नहीं है। इस पर विधायक ने कहा कि अगर झूठ बोलोगे तो मैं मशीन लगवा दूंगा, जिससे सब पता लग जाएगा ।
उसके बाद फिर से थाना अधिकारी के बारे में पूछताछ की और थाने के बाहर पहुंचे तो वहां पर महिला पुलिसकर्मी मिली। उन्होंने कहा थाना अधिकारी ड्यूटी पर है, लेकिन परिवार से कोई फोन आने के कारण वे फिलहाल घर गए हैं। आते ही इस बारे में बता दिया जाएगा ।
इस पर विधायक बालमुकुंद आचार्य ने कहा कि जो भी बातचीत थी। वह स्पष्ट करनी थी लेकिन थाना अधिकारी के बारे में मुझे गलत जानकारियां मिली। बता दें कि इससे पहले भी विधायक बालमुकुंद आचार्य ब्रह्मपुरी, गलता गेट समेत कई पुलिस थानों का दौरा आधी रात में कर चुके हैं। इसके साथ ही अपने इलाके में आने वाले बड़े सरकारी अस्पतालों में भी रेड कर चुके हैं और व्यवस्थाओं को लेकर आवाज उठा चुके हैं।