scriptजयपुर में पुलिस थाने पहुंचे विधायक बालमुकुंदाचार्य, थानेदार से पूछा दवाई ले रखी है क्या, कहो तो मशीन लगाऊं | MLA Balmukundacharya reached the police station in Jaipur, asked the SHO if he had taken the medicine, if he said so, I can install the machine | Patrika News
जयपुर

जयपुर में पुलिस थाने पहुंचे विधायक बालमुकुंदाचार्य, थानेदार से पूछा दवाई ले रखी है क्या, कहो तो मशीन लगाऊं

विधायक बालमुकुंद आचार्य शास्त्री नगर थाने पहुंचे थे। गाड़ी सीधे थाना परिसर में पहुंची और उसके बाद विधायक और उनकी टीम थाने के अंदर प्रवेश कर गए।

जयपुरDec 06, 2024 / 11:41 am

Manish Chaturvedi

जयपुर। इन दिनों जयपुर पुलिस चर्चा में है। हालांकि पुलिस अपने काम में व्यस्त है, लेकिन राजनीतिक दखल कुछ बढ़ रहा है। दो दिन पहले जयपुर के महेश नगर थाने इलाके में सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा के परीक्षार्थियों से हुए विवाद के बाद महेश नगर थाना अधिकारी कविता शर्मा पर गंभीर आरोप लगे। कैबिनेट मिनिस्टर किरोड़ी लाल मीणा ने उन्हें फर्जी तरीके से पुलिस में भर्ती होने का दावा किया। जबकि इस विवाद के बाद इंस्पेक्टर कविता शर्मा ने थाने के रोजनामचे में कैबिनेट मिनिस्टर के खिलाफ रपट डाली है ।
इस विवाद के बाद अब दूसरा मामला जयपुर के शास्त्री नगर थाने से सामने आ रहा है। हवामहल से विधायक बालमुकुंद आचार्य कल देर रात करीब 12 बजे शास्त्री नगर थाने में पहुंचे और उसके बाद थाने के हर एक कमरे को चेक किया। थाना अधिकारी के बारे में पूछने पर अलग-अलग जवाब मिले तो वह गुस्सा गए और कहा कि जो सीधी बात है वही बताओ।
दरअसल देर रात अपनी टीम के साथ विधायक बालमुकुंद आचार्य शास्त्री नगर थाने पहुंचे थे। गाड़ी सीधे थाना परिसर में पहुंची और उसके बाद विधायक और उनकी टीम थाने के अंदर प्रवेश कर गए। मौके पर मौजूद संतरी से पूछा गया कि थाना अधिकारी कहां है तो उसने कहा वह किसी काम से गए हैं, कुछ देर बाद दूसरे पुलिसकर्मी ने कहा वह गस्त पर गए हैं ।
उसके बाद विधायक थाना अधिकारी के ऑफिस में पहुंचे, लेकिन वहां कोई नही था। नजदीक ही थानेदार के कमरे में गए तो वहां पर चार पुलिसकर्मी मौजूद थे और उनमें थानेदार भी शामिल थे। वह फाइलों की जांच कर रहे थे। जैसे ही विधायक से बातचीत हुई विधायक ने तुरंत पूछा कि क्या तुमने दवाई ले रखी है। इस पर थानेदार कुछ नहीं बोले और बाद में कहा नहीं ऐसा नहीं है। इस पर विधायक ने कहा कि अगर झूठ बोलोगे तो मैं मशीन लगवा दूंगा, जिससे सब पता लग जाएगा ।
उसके बाद फिर से थाना अधिकारी के बारे में पूछताछ की और थाने के बाहर पहुंचे तो वहां पर महिला पुलिसकर्मी मिली। उन्होंने कहा थाना अधिकारी ड्यूटी पर है, लेकिन परिवार से कोई फोन आने के कारण वे फिलहाल घर गए हैं। आते ही इस बारे में बता दिया जाएगा ।
इस पर विधायक बालमुकुंद आचार्य ने कहा कि जो भी बातचीत थी। वह स्पष्ट करनी थी लेकिन थाना अधिकारी के बारे में मुझे गलत जानकारियां मिली। बता दें कि इससे पहले भी विधायक बालमुकुंद आचार्य ब्रह्मपुरी, गलता गेट समेत कई पुलिस थानों का दौरा आधी रात में कर चुके हैं। इसके साथ ही अपने इलाके में आने वाले बड़े सरकारी अस्पतालों में भी रेड कर चुके हैं और व्यवस्थाओं को लेकर आवाज उठा चुके हैं।

Hindi News / Jaipur / जयपुर में पुलिस थाने पहुंचे विधायक बालमुकुंदाचार्य, थानेदार से पूछा दवाई ले रखी है क्या, कहो तो मशीन लगाऊं

ट्रेंडिंग वीडियो