बदमाश उनकी लग्जरी गाड़ी में भी तोड़-फोड़ कर गए। बदमाशों ने जिस मकान में धावा बोला, उसमें कुछ छात्र रहते हैं, लेकिन वारदात के समय वे वहां नहीं थे। उन्होंने कहा कि पुलिस कन्ट्रोल रूम 100 नंबर पर कई बार फोन किया, लेकिन लगा ही नहीं। बाद में चित्रकूट थाना पुलिस से संपर्क हुआ। पुलिस काफी देर बाद पहुंची, तब तक बदमाशा भाग गए। देर रात कॉलोनी के लोग चित्रकूट थाने पर जमा थे।
बेटी की हत्यारी मां को न्यायिक हिरासत में भेजा, पुत्रों प पति से बात कराने का करती रही आग्रह
देर रात 12 बजे थाने में मुकदमा दर्ज कराने पहुंचे। पुलिस क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के जरिए बदमाशों की गाड़ियों के नंबर तस्दीक करने में लगी है ताकि बदमाशों की पहचान की जा सके।
हाईवे पर ट्रेलर की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
शहर में गाड़ियों में तोड़फोड़ करने की पहले भी कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं। पुलिस कंट्रोल रूम का नंबर नहीं लगने से क्षेत्र के लोगों में आक्रोश भी है। घटना के बाद बच्चों और महिलाओं में दहशत है।