कॉलोनी में बच्ची के साथ दरिंदगी ( minor rape in rajasthan ) की जानकारी मिलने पर भारी संख्या में लोग कांवटिया अस्पताल के बाहर जमा हो गए। भीड़ को काबू में करने के लिए पुलिस को आसपास के थानों से जाब्ता और आरएसी से बटालियन बुलानी पड़ी। भीड़ आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने की मांग कर रही थी। जिन्हें पुलिस के अधिकारी समझाइश का प्रयास कर रहे थे। पुलिस ने बताया कि शाम करीब साढ़े सात बजे घर बाहर खेल रही सात साल की नाबालिग को बेरिया बस्ती से बाइक सवार युवक पिता का दोस्त बनकर अगवा कर ले गया। ( Jaipur Shastri Nagar girl Rape ) अमानीशाह नाले के पास ले जाकर उसके साथ बलात्कार किया। करीब 2 घंटे बाद बच्ची को वापस घर के बाहर पटक कर चला गया। परिजनों ने बच्ची को लहूलुहान हालत में अस्पताल में भर्ती कराया।
जिसे मिली जानकारी अस्पताल की और दौड़ा
सूचना पर बेरिया बस्ती ही नहीं आसपास के इलाकों से भी रात 500 से अधिक लोगों की भीड़ जमा हो गई सूचना पर आरएसी की कंपनी समेत पुलिस का भारी जाब्ता तैनात किया गया। भीड़ अस्पताल के बाहर पहुंचकर आरोपी की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे, वही पुलिस के आला अधिकारियों ने लोगों को आश्वासन दिलाया की जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी कर ली जाएगी। इसके बाद भी मौके पर बड़ी संख्या में भीड़ मौजूद रही।
प्रदेश शर्मसार.. नाबालिग को जबरन नशीला जूस पिलाकर किया गैंगरेप, बदहवास हालत में छोड़ा