राजधानी में परिवहन सेवा के लिए मेट्रो, लो-फ्लोर बस ही लोगों की जरूरत है। राजधानी में रोज करीब एक लाख लोग राजधानी में आ-जा रहे हैं। इस बीच नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड लोगों के लिए जरूरत बन कर सामने आया है। इसी साल केन्द्र सरकार ने वन नेशन वन कार्ड को देखते हुए नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड को देश के लिए समर्पित किया था।
– नए जमाने का कार्ड है, इससे अलग-अलग कार्ड रखने की जरूरत नहीं होगी।
– कॉन्टेक्टलेस एटीएम कार्ड की मदद से पब्लिक ट्रांसपार्ट, मेट्रो, रिचार्ज, शॉपिंग जैस कामों में एक कार्ड भुगतान कर सकते हैं।
– कार्ड के जरिए लोग टोल, पार्किंग, बस और सब अर्बन ट्रेनों में पेमेंट कर सकेंगे।
– डेबिट-क्रेडिट कार्ड की तरह काम करता है, अब बैंक जो भी नए डेबिट और क्रेडिट कार्ड जारी करेंगे, उनमें नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड फीचर होगा।
– बस स्टैंड, मेट्रो, लो-फ्लोर सेवा को आपस में कनेक्ट किया जाएगा। यानी यात्री बस से उतरने के बाद अपनी सुविधा से सीधा मेट्रो या लो-फ्लोर में जा सकेगा। यहां कार्ड उपयोगी होगा
– राजधानी में हजारों लोग लिए आते-जाते हैं, परिवहन सेवा में उनके लिए यह कार्ड लाभकारी रहेगा।
– जयपुर से बाहर जा रहे हैं तो सीधे बस स्टैंड पहुंचकर रोडवेज बस में बैठें।
– 11.5 लाख लोगों के पास हैं कार्ड प्रदेश में
– 8.5 लाख यात्रियों को रोज प्रदेश मेें सफर कराती हैं बसें
– 50 हजार यात्री रोज जयपुर आते-जाते हैं। 30 लाख रुपए सिंधी कैंप को आय होती है रोज।
– 250 लो-फ्लोर बस हैं शहर में
– 600 बस और आने की तैयारी है
– 300 इलेक्ट्रिक बस आएंगी
– 2 लाख यात्री रोज सफर करते हैं बसों में
– 22 लाख तक रोज इनकम होती है
– 6.25 सुबह से रात 9 बजे तक चलती है मेट्रो राजधानी में
– 140 फेरे लगाती है मेट्रो शहर में
– 30 हजार यात्री रोजाना
– 2 लाख रोज इनकम कर रही मेेट्रो
-80 कार्ड जारी कर चुका है मेट्रो