यहां से तस्करों की तलाश में पुलिस टीम आरोपी साहिल को लेकर दिल्ली गई। जहां पुलिस ने साहिल से मन्नू सैनी को फोन कराया कि माल (ड्रग) चाहिए। इसके बाद मन्नू सैनी ने नाइजीरियन को माल दिलाने के लिए बुलाया। जैसे ही मन्नू व नाइजीरियन टैक्सी में आए तो पुलिस ने दोनों को धर-दबोचा। इसके बाद पुलिस दोनों को वहां से लेकर श्रीगंगानगर आ गई, जहां आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
अब राजस्थान में चलती बाइक पर ‘बेशर्म इश्क’ का नजारा, जिसने भी देखा, हुआ हैरान
मुम्बई से होती है ड्रग की तस्करी:
दिल्ली से गिरफ्तार किए गए मन्नू सैनी व नाइजीरियन नागरिक ने पूछताछ के दौरान जानकारी दी कि इस ड्रग का नेटवर्क मुम्बई से जुड़ा हुआ है। जब भी ड्रग दिल्ली मंगानी होती थी तो मुम्बई में एक व्यक्ति के पास फोन करते थे। वहां से ड्रग दिल्ली में उनके पास डिलीवर हो जाती थी। इस ड्रग की तस्करी का दिल्ली में बड़ा नेटवर्क है। जांच अधिकारी संदीप खीचड ने बताया कि मन्नू सैनी दिल्ली में टैक्सी चलाता है। इसकी टैक्सी में ही नाइजीरियन भी बैठकर जाता है और दोनों इधर-उधर ग्राहकों को ड्रग सप्लाई करते हैं। मन्नू की ओर से ही साहिल को यह ड्रग दी गई थी और उसने ही यहां पहुंचाई थी।