scriptसीमा हैदर के बाद अब रहमान के प्यार में पाकिस्तान से चूरू आई 25 साल की महवीश, पहली पत्नी पहुंची थाने | Mehveesh came to Churu from Pakistan in love with Rahman | Patrika News
जयपुर

सीमा हैदर के बाद अब रहमान के प्यार में पाकिस्तान से चूरू आई 25 साल की महवीश, पहली पत्नी पहुंची थाने

पाकिस्तान से सीमा हैदर के बाद अब अपना प्यार पाने के लिए महवीश नाम की युवती भारत पहुंची है। जानें पूरा मामला…

जयपुरJul 27, 2024 / 06:24 pm

Lokendra Sainger

Mehveesh Came To India: पाकिस्तान से सीमा हैदर के बाद अब राजस्थान में अपने प्यार पाने के लिए युवती सीमा पार कर राजस्थान आ गई है। वहीं इससे पहले राजस्थान के अलवर जिले की अंजू अपना प्यार पाने के लिए पाकिस्तान चली गई थी। इसी तर्ज पर अब महरीश प्रदेश के चूरू जिले पहुंची है। इसकी सूचना मिलने पर इंटेलीजेंस व अन्य गुप्तचर एजेंसियां सक्रिय हो गई है। बताया जा रहा है कि एजेंसियां युवती के बारे में जांच कर रही है। अब देखना होगा कि प्यार के पाने के लिए आने वाली महिला की आखिर सच्चाई क्या है?
पाकिस्तान से युवती राजस्थान के चूरू जिले के पीथिसर गांव पहुंची। जहां महवीश नाम की इस लड़की के गांव में पहुंचते ही हड़कंप मच गया। युवती की उम्र 25 साल बताई जा रही है। वहीं, प्रेमी युवक का नाम रहमान है। युवक फिलहाल कुवैत में काम करता है। रहमान पहले से शादीशुदा है और उसके दो बच्चे भी हैं। जिसके प्यार को पाने के लिए युवती यहां पर आई है। सरपंच जंग शेर खान अटारी बॉर्डर से युवती को लेकर आए हैं। इधर, पुलिस को सूचना मिली तो पुलिस हरकत में आ गई। अब पुलिस की ओर से महिला को लेकर पड़ताल की जा रही है।

फरीदा पत्नी पहुंची पुलिस थाने

महवीश के बारे में जब रहमान की पत्नी फरीदा को पता चला तो वह सीधे पुलिस थाने पहुंच गई। फरीदा ने इस पाकिस्तानी युवती के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। फरीदा का कहना है कि यह जासूस भी हो सकती है। इसलिए इसकी जांच की जाएं। इसके साथ ही रहमान से कानूनी तलाक नहीं होने व दूसरी शादी की अनुमति नहीं देने की भी बात कही गई है। फरीदा का कहना है कि वह कानूनी लड़ाई लड़ेगी। उसके साथ गलत हुआ है।
यह भी पढ़ें

शांति धारीवाल के बिगड़े बोल… सदन में अपशब्दों का किया प्रयोग; बोले- ‘कोटा में रहना है या नहीं…’

बहुचर्चित सीमा हैदर मामला…

इससे पहले पाकिस्तान से सचिन के प्यार में पागल सीमा हैदर भारत पहुंची थी। उसके बाद महवीश का दूसरा मामला है। सीमा हैदर सरहद पार कर 13 मई को भारत में अवैध रूप से आई थी। इसके बाद वह ग्रेटर नोएडा के कस्‍बा रबूपुरा में आकर रहने लगी। सीमा पर पाकिस्‍तानी एजेंट होने का आरोप लगातार लगता रहा है। बताया जाता है कि ग्रेटर नोएडा आने से पहले वह पाकिस्तान से दुबई गई फिर वहां से नेपाल आई।

राजस्थान की अंजू पहुंची पाकिस्तान

राजस्थान में अलवर जिले की रहने वाली अंजू अपने पति अरविंद और दो बच्चों के साथ को छोड़कर टूरिस्ट वीजा पर पाकिस्तान घूमने गई थी। लेकिन बाद में पता चला कि वह खैबर पख्तूनख्वा में रहने वाले नसरुल्लाह के प्यार के चलते मिलने गई है। पाकिस्तान जाने के बाद अंजू ने नसरुल्लाह के साथ निकाह भी कर लिया था। अंजू और नसरुल्लाह के निकाह कर फातिमा बन गई थी। हालांकि बाद में अंजू वापस वतन लौट आई थी।

Hindi News/ Jaipur / सीमा हैदर के बाद अब रहमान के प्यार में पाकिस्तान से चूरू आई 25 साल की महवीश, पहली पत्नी पहुंची थाने

ट्रेंडिंग वीडियो