scriptराजस्थान में खनिज भण्डारों के एक्सप्लोरेशन में एमईसीएल निभाएगा भागीदारी | MECL will participate in the exploration of mineral deposits in Rajasthan | Patrika News
जयपुर

राजस्थान में खनिज भण्डारों के एक्सप्लोरेशन में एमईसीएल निभाएगा भागीदारी

मिनरल एक्सप्लोरेशन कॉरपोरेशन एमईसीएल ने राजस्थान में बीकानेर, हनुमानगढ़, बाड़मेर, चुरु और राजसमंद जिले में खनिज पोटाश, रेयर अर्थ एलिमेंट और लेड एवं जिंक के भण्डारों की खोज के लिए एक्सप्लोरेशन करने में रुचि दिखाई है। एक्सप्लोरेशन कार्य पर होने वाले व्यय का वहन भी केन्द्र सरकार के प्रतिष्ठान द्वारा किए जाना प्रस्तावित है।

जयपुरAug 30, 2022 / 10:39 am

Narendra Singh Solanki

राजस्थान में खनिज भण्डारों के एक्सप्लोरेशन में एमईसीएल निभाएगा भागीदारी

राजस्थान में खनिज भण्डारों के एक्सप्लोरेशन में एमईसीएल निभाएगा भागीदारी

मिनरल एक्सप्लोरेशन कॉरपोरेशन एमईसीएल ने राजस्थान में बीकानेर, हनुमानगढ़, बाड़मेर, चुरु और राजसमंद जिले में खनिज पोटाश, रेयर अर्थ एलिमेंट और लेड एवं जिंक के भण्डारों की खोज के लिए एक्सप्लोरेशन करने में रुचि दिखाई है। एक्सप्लोरेशन कार्य पर होने वाले व्यय का वहन भी केन्द्र सरकार के प्रतिष्ठान द्वारा किए जाना प्रस्तावित है। अतिरिक्त मुख्य सचिव माइंस, पेट्रोलियम और जलदाय डॉ. सुबोध अग्रवाल ने बताया कि एमईसीएल ने बाड़मेर के सिणधरी, नौसार व सरनु में खनिज रियर अर्थ एलिमेंट का जी 4 के लिए एक्सप्लोरेशन करने का प्रस्ताव दिया है वहीं, बीकानेर के बेनिसर, लाखासर ब्लॉक और हनुमानगढ़ के भरुसरी नार्थ, भरुसरी साउथ व चुरु के करणसर ब्लॉक में पोटाश के जी 4 के एक्सप्लोरेशन का प्रस्ताव दिया है। इसके साथ ही एमईसीएल ने राजसमंद के सिन्देसर कलां ब्लॉक में लेड और जिंक के एक्सप्लोरेशन का प्रस्ताव दिया है। राज्य सरकार के स्तर पर प्रस्तावों का परीक्षण कर शीघ्र ही कार्यवाही की जाएगी। राज्य के खनिज एक्सप्लोरेशन में एमईसीएल की विशेषज्ञ सेवाओं का सहयोग लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें: राजस्थान रिफाइनरी लिखने जा रही है विकास की नई इबारत

राज्य में अन्य स्थानों पर भी खनिज एक्सप्लोरेशन के प्रस्ताव तैयार

मिनरल एक्सप्लोरेशन कारपारेशन के सीएमडी घनश्याम शर्मा ने बताया कि एमईसीएल द्वारा भारत सरकार के वित्तीय सहयोग से देश के विभिन्न हिस्सों में मिनरल एक्सप्लोरेशन का कार्य किया जा रहा है। राज्य सरकार से औपचारिक सहमति के बाद प्रस्तावित ब्लॉकों में भारत सरकार के नेशनल मिनरल एक्सप्लोरेशन ट्रस्ट के वित्तीय सहयोग से यह एक्सप्लोरेशन किया जाएगा। एमईसीएल द्वारा राज्य में अन्य स्थानों पर भी खनिज एक्सप्लोरेशन के प्रस्ताव तैयार किए जा रहे हैं। बैठक में उप शासन सचिव नीतू बारुपालए एमईसीएल के बीडीएण्डसी प्रभारी रामचन्द्रन कार्तिकए मैनेजर आशीष सिंह व अन्य अधिकारियों ने हिस्सा लिया।

Hindi News/ Jaipur / राजस्थान में खनिज भण्डारों के एक्सप्लोरेशन में एमईसीएल निभाएगा भागीदारी

ट्रेंडिंग वीडियो