script25 मुस्लिम जोड़ों का सामूहिक निकाह: फिजूलखर्ची से बचने का बताया तरीका, दूल्हा-दुल्हन को दिलाई पौधे लगाने की शपथ | Patrika News
जयपुर

25 मुस्लिम जोड़ों का सामूहिक निकाह: फिजूलखर्ची से बचने का बताया तरीका, दूल्हा-दुल्हन को दिलाई पौधे लगाने की शपथ

जयपुर शहर बंजारा विकास समिति की ओर से हसनपुरा ए बड़ी मस्जिद के पास 25 जोड़ों का निकाह कराया गया। जिसमें दूल्हा-दुल्हन को फिजूलखर्ची ना करने और उच्च शिक्षा को बढ़ावा देने के साथ ही पौधे लगाने की शपथ दिलवाई गई

जयपुरOct 22, 2024 / 05:19 pm

imran sheikh

सामूहिक निकाह सम्मेलन में निकाह पढ़ाते काजी

जयपुर। बंजारा विकास समिति की ओर से हसनपुरा में बंजारों के मोहल्ले में सामूहिक निकाह सम्मेलन में 25 मुस्लिम जोड़ों ने एक-दूसरे को हमसफर चुना। सम्मेलन के तहत दोपहर में जोहर की नमाज के बाद सादगी के साथ सभी दूल्हा मस्जिद पहुंचे, जहां पर उनको काजियों ने निकाह पढ़ाया। इस मौके पर दूल्हा-दुल्हन को फिजूलखर्ची ना करने और उच्च शिक्षा को बढ़ावा देने के साथ ही पौधे लगाने की शपथ दिलवाई गई। समिति सदर रफीक मुंदोरी ने बताया कि फिजूलखर्ची से बचने का सबसे आसान तरीका सामूहिक निकाह है। उन्होंने कहा कि पिछले दो महीने की मेहनत की वजह से 25 जोड़ों का सम्मेलन हो पाया। अगली साल यह संख्या डबल हो जाएगी।
समाज के सचिव नदीम अहमद ने कहा सामूहिक निकाह का मकसद अमीरी-गरीबी मिटा कर सभी को एक प्लेटफार्म पर लाना है। साथ ही इस्लाम के बताए हुए तरीके पर निकाह करना, फिजूलखर्ची से बचना और अच्छी शिक्षा हासिल करना हमारे मकसद है। इस पहल से समाज में शिक्षा के प्रति जागरूकता लाई जा सकती है और समाज शिक्षित बनाया जा सकता है।
समाज के पूर्व सदर हमीद गौड़ ने बताया कि सम्मेलन में समाज की ओर से पर्यावरण को बचाने के लिए ​भी पैगाम दिया गया। निकाह के दौरान दूल्हा-दुल्हन को घर में एक पौधा लगाने की शपथ भी दिलवाई गई।

Hindi News / Jaipur / 25 मुस्लिम जोड़ों का सामूहिक निकाह: फिजूलखर्ची से बचने का बताया तरीका, दूल्हा-दुल्हन को दिलाई पौधे लगाने की शपथ

ट्रेंडिंग वीडियो