पुलिस के अनुसार तीनों वाहन सीकर से जयपुर की ओर आ रहे थे। हादसा घने कोहरे के कारण बताया जा रहा है। दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घायलों को गाड़ियों से बाहर निकाला और उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। वहीं एक कार चालक की हालत गंभीर बताई जा रही है और उसका इलाज जारी है।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। हादसे के कारण हाईवे पर लंबा जाम लग गया, जिससे अन्य वाहनों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ा। बाद में पुलिस ने यातायात को संचालित कराया। बता दें कि भोजलावा कट पर पुलिया का निर्माण कार्य चल रहा है। लगभग 20 दिन पहले ही इस स्थान पर एक बस हादसे में एक शिक्षक की मौत हो गई थी।