scriptमाही डेम: 40 वर्षों में 25 बार खुले हैं बांध के गेट, क्या 26 वीं बार गेट खुलने का बनेगा रेकॉर्ड ? | Mahi Dam: Mahi Dam: The gates of the dam have been opened 25 times in 40 years, will a record be made for opening the gates for the 26th time? | Patrika News
जयपुर

माही डेम: 40 वर्षों में 25 बार खुले हैं बांध के गेट, क्या 26 वीं बार गेट खुलने का बनेगा रेकॉर्ड ?

Mahi Dam : माही डेम की भराव क्षमता 281.50 मीटर है। जबकि 30 August 5 PM तक 279.05 मीटर पहुंच आ चुका है। ऐसे में बांध अब 2.25 मीटर ही खाली है।

जयपुरAug 30, 2024 / 06:36 pm

rajesh dixit

जयपुर। उदयपुर संभाग के सबसे बड़े बांध माही डेम एक बार फिर से छलकने को तैयार हो रहा है। बांध अब केवल करीब 2.25 मीटर ही खाली रहा है। डेम में अब भी लगातार पानी की आवक बनी हुई है। सितम्बर माह के पहले सप्ताह में अच्छी बारिश की पूरी संभावना है। डेम अब तक 40 साल के इतिहास में 25 बार छलक चुका है। कई बार इसके सभी 16 गेट भी खोले गए हैं। इस बार भी माही डेम के छलकने की संभावना बन रही है। ऐसा होता है तो माही डेम 26 वीं बार छलक पड़ेगा।
30 August 5 PM बांसवाड़ा के माही बजाज सागर बांध का जलस्तर वर्तमान में 279.05 मीटर पहुंच गया है। अभी इसमें 64.805 टीएमसी पानी मौजूद है। यानी कि अब बांध को लबालब होने के लिए केवल 13 टीएमसी पानी और चाहिए। करीब 2.25 मीटर पानी और आया तो डेम के गेट खोलने की स्थिति आ जाएगी।
1983 में बना था माही बांध
माही डेम का निर्माण कार्य वर्ष 1972 में शुरू किया गया। यह वर्ष 1983 में बनकर तैयार हो गया था। बांध बनने के एक वर्ष बाद ही वर्ष 1984 में बांध से पानी छोडऩा शुरू कर दिया था। बांध का उद्घाटन तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने 11 नवम्बर 1983 में किया था। माही डेम के निर्माण के 40 साल में 25 साल गेट खुले है। बारिश नहीं होने से 15 बार बांध के गेट नहीं खुल पाए।
यह भी पढें -: बीसलपुर बांध: एक मीटर पानी आने में ही लग गए 7 दिन, सितम्बर में तेज बारिश नहीं हई तो बांध भरने के चांस नहीं

बिजली उत्पादन के लिए भी दिया जाता है पानी
माही बांध से बिजली उत्पादन के लिए भी पानी दिया जाता है। बांध की भराव क्षमता 281.50 मीटर है। बांध का गेज 278 मीटर होते ही बिजली उत्पादन के लिए पानी देने की व्यवस्था की जाती है। पिछले साल तो अगस्त की शुरूआत में ही बांध से बिजली उत्पादन के लिए पानी देना शुरू कर दिया था। इस बार इसमें देरी भी हुई है। माही बांध के अधिकारियों के अनुसार बिजली का उत्पादन शुरू हो गया है।
यह भी पढें – बीसलपुर बांध: हर बार अगस्त में ही छलका, लेकिन इस बार सितम्बर में गेट खुलने की उम्मीद

अब 2.25 मीटर ही रह गया खाली
माही डेम अब केवल 2.25 मीटर ही खाली रह गया है। माही डेम की भराव क्षमता 281.50 मीटर है। जबकि 30 August तक 279.05 मीटर पहुंच आ चुका है। ऐसे में बांध अब 2.25 मीटर ही खाली है। बांध में अब भी रोजाना धीमी रफ्तार से पानी आ रहा है। उम्मीद है कि सितम्बर माह के प्रथम सप्ताह में बांध लबालब हो जाए। यदि ऐसा होता है तो बांध 26 वीं बार लबालब होगा।
माही बांध: पिछले सात दिन में यूं भरता गया बांध

तारीखबांध का गेज (मीटर में)
24 अगस्त274.80
25 अगस्त275.20
26 अगस्त277.30
27 अगस्त278.35
28 अगस्त278.65
29 अगस्त278.85
30 अगस्त-5PM279.05
बांध की कुल भराव क्षमता: 281.50 मीटर

राजस्थान के प्रमुख बांधों से जुड़ी ये खबरें भी पढें

Hindi News/ Jaipur / माही डेम: 40 वर्षों में 25 बार खुले हैं बांध के गेट, क्या 26 वीं बार गेट खुलने का बनेगा रेकॉर्ड ?

ट्रेंडिंग वीडियो