scriptबार एसोसिएशन चुनाव: शांडिल्य, लुहाडिया व गजराज बने अध्यक्ष | Mahendra Shandilya became President of Rajasthan High Court Bar Association for third time | Patrika News
जयपुर

बार एसोसिएशन चुनाव: शांडिल्य, लुहाडिया व गजराज बने अध्यक्ष

Rajasthan High Court Bar Association Election Result: राजस्थान हाईकोर्ट बार एसोसिएशन, जयपुर के वार्षिक चुनावों के नतीजे शनिवार को घोषित किए गए।

जयपुरDec 15, 2024 / 09:52 am

Nirmal Pareek

शांडिल्य, लुहाडिया व गजराज

महेन्द्र शांडिल्य, संदीप लुहाडिया और गजराज सिंह राजावत

Rajasthan High Court Bar Association Election Result: राजस्थान हाईकोर्ट बार एसोसिएशन, दी बार एसोसिएशन जयपुर और डिस्ट्रिक्ट एडवोकेट्स बार एसोसिएशन के चुनाव परिणाम शनिवार को जारी किए गए। हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पद पर महेन्द्र शांडिल्य, दी बार एसोसिएशन जयपुर के अध्यक्ष पद पर संदीप लुहाडिया व डिस्ट्रिक्ट एडवोकेट्स बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पद पर गजराज सिंह राजावत निर्वाचित हुए। वहीं हाईकोर्ट बार महासचिव पद पर रमित पारीक, दी बार एसोसिएशन जयपुर के महासचिव पद पर मनीष गगरानी माहेश्वरी और डिस्ट्रिक्ट बार महासचिव पद पर नरेन्द्र सिंह राजावत विजयी हुए।
हाईकोर्ट बार चुनाव समिति की मुख्य चुनाव अधिकारी राजेश कर्नल ने बताया कि अध्यक्ष निर्वाचित महेन्द्र शांडिल्य को 1664 वोट मिले, जबकि उनके प्रतिद्वंदी राजीव सोगरवाल ने 1453 मत प्राप्त किए। वहीं महासचिव पद के लिए रमित पारीक को 1480 और दीपेश शर्मा को 1147 मत प्राप्त हुए। उपाध्यक्ष के दो पदों पर बाबूलाल शर्मा और वंदना शर्मा, कोषाध्यक्ष गोविन्द शर्मा, संयुक्त सचिव सौरभ दुबे, सांस्कृतिक सचिव सुनीता मीणा, पुस्तकालय सचिव हिम्मत सिंह जादौन, संयुक्त पुस्तकालय सचिव राजेन्द्र सिंह निर्वाचित घोषित किए गए, जबकि अधिवक्ता संजू सैनी, चैन सिंह राठौड, कृपा कुमारी, मोबिना खान, रामबाबू शर्मा, ताराचंद शर्मा, गजेन्द्र व्यास और शत्रुघ्न शर्मा को कार्यकारिणी सदस्य चुन लिया गया।

दी बार एसोसिएशन जयपुर: कड़े मुकाबले में जीते लुहाड़िया


दी बार एसोसिएशन जयपुर के चुनाव में कड़ी टक्कर में संदीप लुहाड़िया अध्यक्ष पद पर 29 मतों से विजयी रहे। लुहाड़िया को 1386 और प्रतिद्दंदी सोमेश शर्मा को 1357 मत मिले। मतगणना के दौरान रद्द किए गए मतपत्रों को लेकर विवाद हुआ, लेकिन बाद में चुनाव संचालन समिति ने संदीप लुहाड़िया को विजयी घोषित कर दिया। वहीं महासचिव पद पर मनीष गगरानी माहेश्वरी ने उमेश चौधरी पर 465 मतों से जीत दर्ज की। मनीष को 1259 और उमेश चौधरी को 794 मत मिले। उपाध्यक्ष के दो पदों पर रमेश चन्द्र शर्मा व बीना कुमारी निर्वाचित हुए। मुख्य चुनाव अधिकारी राम मनोहर शर्मा ने बताया कि संयुक्त सचिव पद पर श्रीकृष्ण शर्मा, कोषाध्यक्ष के पद पर योजन शर्मा, सांस्कृतिक सचिव पद पर अंकित कपूर व उप कोषाध्यक्ष पद पर आकाश कपूर विजयी रहे।
वहीं डिस्ट्रिक्ट एडवोकेट्स बार एसोसिएशन चुनाव अधिकारी नरेन्द्र सिंह ने बताया कि उपाध्यक्ष के दो पदों के लिए दलीप सिंह व प्रेम प्रकाश शर्मा, सांस्कृतिक सचिव पद पर दीक्षा आर्य, संयुक्त सचिव पद पर संतोष कुमार निर्विरोध निर्वाचित हुए। वहीं संगठन सचिव पद पर नंदकिशोर कुमावत, पुस्तकालय सचिव पद पर भानूप्रताप सिंह, कोषाध्यक्ष पद पर अशोक कुमार शर्मा, उप कोषाध्यक्ष पद पर प्रियंका गौड और उप पुस्तकालय सचिव पद पर बीनू शर्मा ने जीत दर्ज कराई। वहीं कार्यकारिणी सदस्य के लिए सुमन कंवर, जगदीश शर्मा, संजय कुमार, राजेश शर्मा, अमित, अनिता रावत, प्रमोद कुमार शर्मा, दीपक शर्मा, रामस्वरूप सैनी, संदीप कुमार, सोमेश शर्मा और योगेश अग्रवाल विजयी रहे।

Hindi News / Jaipur / बार एसोसिएशन चुनाव: शांडिल्य, लुहाडिया व गजराज बने अध्यक्ष

ट्रेंडिंग वीडियो