मुख्य कार्यक्रम विद्याधर नगर स्थित महात्मा ज्योतिबा फुले राष्ट्रीय संस्थान में हुआ। इसमें प्रदेश में हर विधानसभा क्षेत्र के गांव—गांव में ज्योतिबा फुले के संदेश को पहुंचाने वाले 400 समाजसेवियों को महात्मा ज्योतिबा फुले सम्मान व सावित्री बाई फुले सम्मान दिया गया। महात्मा ज्योतिबा फुले राष्ट्रीय संस्थान के प्रवक्ता भवानी शंकर माली ने बताया कि समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाले को महात्मा ज्योतिबा फुले रामलाल कछावा, सावित्रीबाई फुले अवार्ड दिव्या सैनी, केएल सैनी अवार्ड कविता सैनी, ताराचंद चंदेल अवार्ड सीता भाटी को दिया गया। समारोह के मुख्य अतिथि आरसीए के अध्यक्ष वैभव गहलोत रहे, उन्होंने कहा कि महात्मा ज्योतिबा फुले सामाजिक क्रांति के अग्रदूत थे, आज समाज में ऊंच-नीच की खाई को खत्म करने का श्रेय महात्मा ज्योतिबा फुले को जाता है एवं शिक्षा की देवी सावित्रीबाई फुले की वजह से देश में महिलाएं आगे बढ़ रही है इस संदेश को हमें गांव ढाणी तक पहुंचा कर समाज को सशक्त करने की जरूरत है। प्रवक्ता भवानी शंकर माली ने बताया कि 11 अप्रेल को फुले जयंती पर राजकीय अवकाश घोषित करने के बाद अवकाश के दिन जयंती मनाई गई, जिससे प्रदेश भर में लोगों में काफी उत्साह रहा।
निकाली वाहन रैली
महात्मा ज्योतिबा फुले राष्ट्रीय संस्थान की ओर से सांगानेर माली समाज की ओर से सांगानेर धर्मशाला से वाहन रैली निकाली गई। रैली में रथ के साथ ढोल नगाड़ों पर नाचते हुए युवा सांगानेर शहर, 35 सेक्टर, प्रताप नगर, टोंक रोड, मानसरोवर मध्यम मार्ग होते हुए मुहाना मंडी पहुंचे। रैली को महात्मा ज्योतिबा फुले राष्ट्रीय संस्थान के प्रदेश अध्यक्ष अनुभव चंदेल ने झंडी दिखाकर रवाना किया। मुहाना मंडी स्थित महात्मा फुले की आदमकद मूर्ति पर सभी ने पुष्पांजलि अर्पित की।
यहां भी पुष्पांजलि अर्पित
सहकार मार्ग स्थित महात्मा ज्योतिबा फुले की आदमकद मूर्ति पर माली सैनी समाज के विभिन्न संगठनों की ओर से पुष्पांजलि दी गई। पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट, शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला, समाज कल्याण विभाग की चेयरमैन अर्चना शर्मा, राजस्थान धरोहर प्राधिकरण के चेयरमैन सुरेंद्र सिंह जाड़ावत, माटी कला बोर्ड के चेयरमैन डूंगरराम गेदर, केश कला बोर्ड के चेयरमैन महेंद्र गहलोत, सैनिक कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष रामसहाय बाजिया आदि ने पुष्पांजलि अर्पित की।
यह भी पढ़े : अब ग्रामीण कस्बों में भी 8 रुपए में भोजन, राजस्थान में एक हजार जगहों पर मिलेगा खाना
विचार गोष्ठी का आयोजन
महात्मा फुले जंयती पर न्यू सांगानेर रोड के राधा विहार स्थित झटपट बालाजी मंदिर में ओबीसी जागरण मंच की ओर से विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम संयोजक गोवर्धन यादव ने बताया कि सत्य शोधक समाज के संस्थापक महात्मा फुले के सिद्धातों पर चर्चा की गई।