गांधी दर्शन म्यूजियम का निर्माण पांच चरणों में किया जा रहा है। लगभग 14 हजार 500 वर्गमीटर क्षेत्र में इसे तैयार किया जा रहा है। म्यूजियम में मुख्य रूप से गांधी जी की विरासत एवं स्वतंत्रता संग्राम के मुख्य आंदोलनों को आभासी तौर पर पुनर्जीवित किया जाएगा, जिससे की दर्शक विशेषकर देश की युवा पीढ़ी स्वतंत्रता संग्राम की मुख्य घटनाओं एवं गांधी जी के जीवन, दर्शन एवं मूल्यों का अनुभव कर सके, उन्हें आत्मसात कर सके।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का यह ड्रीम प्रोजेक्ट है। वे खुद इसको देखने आ चुके हैं। मुख्य सचिव उषा शर्मा सहित नगरीय विकास विभाग के अधिकारी नियमित रूप से मॉनीटरिंग भी कर रहे हैं। यही वजह है कि जेडीए ने पांच हिस्सो में बांटकर काम को पूरा करवाया है।
फेज 1 – संरचना संबंधी कार्यों को करवाया गया है।
फेज 2 – भवन के इंटीरियर वक्र्स (सिविल, इलेक्ट्रिकल, एचवीएसी, अग्निशमन, फर्निशिंग आदि) का कार्य करवाया जा रहा है।
फेज 3 – डिजिटल और नई आयु तकनीक से संबंधित कार्यों को ईपीसी के आधार पर कार्य करवाया जा रहा है।
फेज 4 – बाहरी विकास और अन्य शेष कार्य करवाये जा रहे है।
फेज 5 – म्यूजियम की विभिन्न फ्लोर्स पर स्लोपिंग रूफ का निर्माण भी करवाया जा रहा है।