स्थिति यह है कि जयपुर से लंदन, पेरिस, मॉस्को, टोक्यो, ज्यूरिख, दुबई और कोलंबो का हवाई किराया 22 से 50 हजार तक है। वहीं जयपुर से प्रयागराज तक इस सफर के लिए 18 से 60 हजार रुपए तक चुकाने पड़ रहे हैं। वापसी में भी यात्रियों को 12 से 26 हजार रुपए तक चुकाने पड़ रहे हैं। इतना ही नहीं, जयपुर से अयोध्या और बनारस का हवाई किराया भी 37 हजार रुपए तक पहुंच गया है।
जयपुर से प्रयागराज जाने वाली ट्रेन फुल चल रही हैं। स्लीपर और एसी कोच में वेटिंग 200 तक पहुंच गई है। कई ट्रेनों में नो रूम की स्थिति है। ये देखते हुए लोग आगरा और दिल्ली से दूसरी ट्रेनों का विकल्प तलाश रहे हैं। आगरा से प्रयागराज जाने वाली वंदेभारत में 200 वेटिंग है। तत्काल कोटे से बुकिंग में भी निराशा हाथ लग रही है।
बिना होटल बुकिंग में महाकुंभ जा रहे हैं तो परेशानी आना तय है। क्योंकि यहां के बड़े और छोटे होटलों में जगह नहीं है। लोग मैरिज गार्डन के कमरों में ठहर रहे हैं। 29 के बाद स्थिति जरूर सामान्य होने की उम्मीद है।
प्रयागराज जंक्शन के आस-पास होटल का किराया 25 हजार रुपए तक पहुंच गया है। टैक्स व अन्य फीस अलग है। तीन हजार में तो पीजी मिल रहे हैं। बड़े होटलों की बात करें तो इनका किराया 50 हजार रुपए प्रतिदिन के पार पहुंच चुका है।
महाकुंभ की वेबसाइट पर बुरा हाल…लिखा कृपया पूछताछ न करें
महाकुंभ की आधिकारिक वेबसाइट पर भी ठहरने के लिए रूम नहीं मिल पा रहे हैं। इसके अलावा छह तरह के टूर पैकेज भी हैं। इनकी कीमत 60 हजार से लेकर 85 हजार रुपए तक है। ये पैकेज चार नाइट और पांच दिन के हैं। कुंभ की वेबसाइट पर बार-बार लिखकर आ रहा कि है कि कुंभ मेला-2025 के सभी तिथियों के टिकट बिक चुके हैं। हम आपसे अनुरोध करते हैं कि कृपया पूछताछ न करें। जयपुर से किराया
लंदन 22,514-50,608 पेरिस 25,895-41178 ज्यूरिख 25,740-44769 मॉस्को 34,532-48446 टोक्यो 38,028-54665 दुबई 12,235-23,658 कोलंबो 10,558-23,000
(हवाई किराया (रुपए में): फरवरी माह के अंत तक, बिना अतिरिक्त शुल्क)