बच्चों ने परफॉर्मेंस से मोहा मन गणेश वंदना और ‘घूमर’ डांस से शुरू हुए कार्यक्रम में एक के बाद एक बच्चों की बेहतरीन परफॉर्मेंस हुईं। डांस निर्देशक कौशल एंचारा ने बताया कि कुल 13 परफॉर्मेंस तैयार की गई थीं, जिनके जरिए खास भारत की सनातन संस्कृति और मातृभूमि के प्रति मर-मिटने के जज्बे को दिखाया गया। इन प्रस्तुतियों में ‘आदिपुरुष’ के गाने ‘जय श्री राम’, ‘काळो कूद पड्यो मेला में’, ‘सिंघम’, ‘अपलम चपलम’, हिप हॉप, कन्टेम्प्रेरी, बॉलीवुड, जैज और सालसा की प्रस्तुति दी। शो में करीब 150 बच्चों ने हिस्सा लिया।