पुलिस का पहरा और बढ़ा दिया गया गौरतलब है कि आज सवेरे परकोटा क्षेत्र में आने वाले करीब पचास से भी ज्यादा सफाई कर्मचारियों को भी सवेरे काम के दौरान ही उनके घर भेज दिया गया। अधिकतर को अगले आदेशों तक सफाई पर आने से भी मना कर दिया गया है। चारदीवारी क्षेत्र में जहां-जहां पुलिस का पहरा था उसे भी और बढ़ा दिया गया है। नियमानुसार आने वाले पास धारी वाहन चालकों को भी जल्द से जल्द नए पास बनवाने के लिए कहा गया है, ताकि आने वाले दिनों में उनको परेशानी नहीं हो। यहां तक कि मीडियाकर्मियों को भी पास रद्द करने की बात कही जा रही है।
80 से अधिक पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके रामगंज क्षेत्र में मंगलवार को सुबह भी तीन नए पॉजिटिव रामगंज क्षेत्र के सामने आए जबकि कल जयपुर में मिले 8 मरीजों में से सात पॉजिटिव रामगंज के थे। अब तक अकेले रामगंज क्षेत्र से 80 से अधिक पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं।
…क्योंकि भीलवाड़ा में महाकर्फ्यू के अच्छे परिणाम मिले भीलवाड़ा जिले में भी एक चिकित्सक से फैले कोरोना वायरस ने इतना गदर मचाया था कि कलक्टर ने मुश्किल फैसला लेते हुए आसपास के कई किलोमीटर के क्षेत्र में महाकर्फ्यू लगा दिया। इस दौरान सभी तरह के पास पूरी तरह से रद्द कर दिए गए थे और केवल जिला प्रशासन, पुलिस और चिकित्सा विभाग के चुनिंदा लोगों को ही इस दौरान पास दिए गए हैं। इस सख्ती के बाद वहां पर अब रिकवरी सबसे तेज है। आधे से ज्यादा पेशेंट्स सही हो चुके हैं और उनमें से कईयों को घर भी भेज दिया गया है। जबकि जयपुर की बात करें जो चारदीवारी क्षेत्र में कर्फ्यू के बाद भी पॉजिटिव केसेज का मिलना जारी है।