scriptओटीटी पर आदर्श ‘बहू’ बन कर दर्शकों को लुभाएंगी अंजना | Made sure Manisha looks 'real: Anjana on 'Saas Bahu Aur Achaar' | Patrika News
जयपुर

ओटीटी पर आदर्श ‘बहू’ बन कर दर्शकों को लुभाएंगी अंजना

8 जुलाई से स्ट्रीम हो रही वेब सीरीज ‘सास बहू अचार प्राइवेट लिमिटेड’ में महत्वपूर्ण रोल में दिखेंगी जयपुर बेस्ड एक्ट्रेस

जयपुरJul 07, 2022 / 01:10 am

Aryan Sharma

ओटीटी पर आदर्श 'बहू' बन कर दर्शकों को लुभाएंगी अंजना

ओटीटी पर आदर्श ‘बहू’ बन कर दर्शकों को लुभाएंगी अंजना

जयपुर. अभिनेत्री अंजना सुखानी को दर्शक ‘सलाम-ए-इश्क: ए ट्रिब्यूट टू लव’, ‘संडे’, ‘गोलमाल रिटर्न्स’, ‘जश्न’, ‘शानदार’, ‘कॉफी विद डी’, ‘गुड न्यूज’ सरीखी फिल्मों में देख चुके हैं। अंजना अब वेब सीरीज ‘सास बहू अचार प्राइवेट लिमिटेड’ में एक महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आएंगी। इसमें उनके साथ होंगे अनूप सोनी। खास बात यह है कि अंजना सुखानी और अनूप सोनी, दोनों का ताल्लुक राजस्थान की राजधानी जयपुर से है।
अंजना इस वेब सीरीज में ‘मनीषा’ का किरदार निभा रही हैं, जो ‘परफेक्ट बहू’ है। अंजना का कहना है, ‘जब मैंने पहली बार स्क्रिप्ट पढ़ी तो मैंने मनीषा के किरदार को सच होने के लिए बहुत अच्छा पाया! मैंने अपने निर्देशक को फोन किया और उनसे सवाल किया, क्या मनीषा जैसे लोग वास्तव में मौजूद हैं? यह सुनिश्चित करना निश्चित रूप से चुनौतीपूर्ण था कि किरदार नकली ना लगे। वैसे भी फिक्शन और फेक के बीच एक महीन रेखा है, और मैं उस रेखा को पार नहीं करने के बारे में बहुत जागरूक थी। चरित्र चित्रण को ‘वास्तविक’ दिखाने के लिए मैंने हर टेक को ध्यान से देखा।’ बता दें कि अंजना हिन्दी के अलावा तेलुगू, कन्नड़, तमिल और मराठी फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं।
इस सीरीज में नेशनल अवॉर्ड विनिंग एक्टर अमृता सुभाष के साथ यामिनी दास और आनंदेश्वर द्विवेदी भी हैं। इसका निर्देशन अपूर्व सिंह कार्की ने किया है। ‘सास बहू अचार प्राइवेट लिमिटेड’ पुरानी दिल्ली के चांदनी चौक में रहने वाली सुमन की कहानी है। सुमन आर्थिक रूप से मजबूत बनने के लिए अचार का बिजनेस शुरू करती है। इस सीरीज में सुमन का किरदार अमृता सुभाष निभा रही हैं। ‘टीवीएफ’ यानी ‘द वायरल फीवर’ द्वारा बनाई गई यह वेब सीरीज 8 जुलाई से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होगी।

Hindi News / Jaipur / ओटीटी पर आदर्श ‘बहू’ बन कर दर्शकों को लुभाएंगी अंजना

ट्रेंडिंग वीडियो