scriptमहंगा गैस सिलेंडर लाएगा रसोई के बजट में बवंडर, चूल्हे जलाने की आई नौबत, देखें वीडियो | LPG cylinder price hike | Patrika News
जयपुर

महंगा गैस सिलेंडर लाएगा रसोई के बजट में बवंडर, चूल्हे जलाने की आई नौबत, देखें वीडियो

घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी के बाद अब गृहिणियों के लिए रसोई का बजट बनाए रखना मुश्किल हो गया है।

जयपुरJul 02, 2021 / 02:50 pm

Kamlesh Sharma

gas_cylinder1.jpg
जयपुर। घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी के बाद अब गृहिणियों के लिए रसोई का बजट बनाए रखना मुश्किल हो गया है। कोरोना महामारी से जूझ रहे उपभोक्ताओं पर पेट्रोल-डीजल की कीमतों में वृद्धि के बाद महंगाई की यह दोहरी मार है। तेल कंपनियों ने 1 मार्च को घरेलू गैस सिलेंडर पर 50 रुपए की बढ़ोतरी कर सिलेंडर को 823 रुपए का कर दिया। गृहिणियां महंगे सिलेंडर के साथ जैसे-तैसे रसोई के गड़बड़ाए बजट को पटरी पर लेकर आईं तो तेल कंपनियों ने फिर सिलेंडर को 25 रुपए महंगा कर दिया। ऐसे हालात में शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में गृहिणियां के पास अब परंपरागत चूल्हों की शरण लेने की नौबत आ गई है।
7 महीने में 10 रुपए कम करके 240 रुपए महंगा किया
तेल कंपनियों की ओर से घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों की बढ़ोतरी का गणित देखें तो महंगाई की तस्वीर साफ नजर आती है। मार्च में तेल कंपनियों ने सिलेंडर पर 10 रुपए कम करके राहत के छींटे देकर बीते सात महीनों में सिलेंडर को 240 रुपए महंगा कर दिया।
7 महीनों में ऐसे हुआ सिलेंडर महंगा
-1 दिसंबर 2020 14 किलो वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 598 थी

-2 दिसंबर को 50 रुपए की बढ़ोतरी के बाद 648 रुपए
-15 दिसंबर 50 रुपए की बढ़ोतरी के बाद 698 रुपए
– जनवरी में कीमतें यथावत रहीं
-4 फरवरी को 25 रुपए की बढ़ोतरी के बाद 723 रुपए

-15 फरवरी को 50 रुपए की बढ़ोतरी के बाद 773 रुपए
-1 मार्च को 50 रुपए की बढ़ोतरी के बाद 823 रुपए
-अप्रेल माह में 10 रुपए कम होनने के बाद 813 रुपए
-मई में कीमतें यथावत रहीं

-1 जुलाई को 25 रुपए 50 पैसे की बढ़ोतरी के बाद 838 रुपए 50 पैसे

Hindi News / Jaipur / महंगा गैस सिलेंडर लाएगा रसोई के बजट में बवंडर, चूल्हे जलाने की आई नौबत, देखें वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो