scriptलोकसभा चुनाव : कांग्रेस ने इन सीटों पर तय किए सिंगल नाम, यहां अभी दो उम्मीदवारों में टक्कर | Loksabha election 2019 : rajasthan congress candidate update story | Patrika News
जयपुर

लोकसभा चुनाव : कांग्रेस ने इन सीटों पर तय किए सिंगल नाम, यहां अभी दो उम्मीदवारों में टक्कर

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

जयपुरMar 18, 2019 / 10:50 pm

pushpendra shekhawat

congress

लोकसभा चुनाव : कांग्रेस ने इन सीटों पर तय किए सिंगल नाम, यहां अभी दो उम्मीदवारों में टक्कर

सुनील सिंह सिसोदिया/ जयपुर। लोकसभा चुनाव में टिकट की दौड़ में आए कांग्रेस के दावेदारों की लगभग अंतिम छंटनी की जा चुकी है। कांग्रेस ने प्रदेश की कुल 25 सीटों पर 33 नामों का पैनल तय कर दिया है। इनमें 18 सीटों पर सिंगल, 6 सीटों पर दो नामों का पैनल तैयार किया गया है। अजमेर ही एकमात्र ऐसी सीट है जहां अभी भी तीन दावेदारों के नाम सामने आ रहे हैं। कांग्रेस ने कुछ सीटों पर तो नाम तय भी कर दिए हैं, लेकिन कुछ सीटों पर जातिगत समीकरण तो कुछ पर प्रतिद्वंद्वी के उम्मीदवार को देखकर नाम तय करने का निर्णय किया गया है।
इन सीटों पर सिंगल नाम का पैनल…
जयपुर शहर : सुनील शर्मा
जयपुर ग्रामीण : लालचंद कटारिया
जोधपुर : वैभव गहलोत
बाड़मेर-जैसलमेर : मानवेन्द्र सिंह
चूरू : ईरशाद मण्डेलिया
झुंझुनूं : राजबाला ओला
सीकर : सुभाष महरिया
अलवर : जितेन्द्र सिंह
करौली-धौलपुर : लक्खीराम बैरवा
टोंक-सवाई माधोपुर : नमोनारायण मीणा
नागौर : ज्योति मिर्धा
पाली : बद्री जाखड़
जालोर-सिरोही : रतन देवासी
उदयपुर : रघुवीर मीणा
चित्तौडगढ़़ : गोपाल सिंह ईड़वा
कोटा-बूंदी : रामनारायण मीणा
झालावाड़-बारां : उर्मिला जैन
राजसमंद : लक्ष्मण सिंह रावत

यहां दो नामों का पैलन…
भीलवाड़ा : सी.पी. जोशी, रामपाल शर्मा
दौसा : सविता मीणा, कमल मीणा
भरतपुर : रतन सिंह जाटव, डॉ. सुरेश जाटव
गंगानगर-हनुमानगढ़ : भरत मेघवाल, शंकर इंजीनियर
बीकानेर : सरिता मेघवाल, मदन मेघवाल
बांसवाड़ा-डूंगरपुर : ताराचंद भगौरा, रेशम मालविया
अजमेर : रघु शर्मा, रिजु झुंझुंनवाला, प्रभा ठाकुर
सीईसी होली के बाद…
सूत्रों के मुताबिक राजस्थान की सीटों को लेकर केन्द्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक दिल्ली में होली के बाद होगी। उसमें इन नामों पर चर्चा कर सूची जारी की जाएगी।

मुस्लिम उम्मीदवार को लेकर असमंजस…
कांग्रेस में चुरू सीट पर फिलहाल मुस्लिम उम्मीदवार के नाम पर ही चर्चा है। लेकिन इस सीट पर मुस्लिम उम्मीदवार की जीत आसान नहीं होने के चलते एनवक्त पर दूसरा उम्मीदवार भी उतारा जा सकता है। यदि ऐसा हुआ तो आने वाले समय में किसी मुस्लिम नेता को राज्यसभा में भेजा जा सकता है।

Hindi News/ Jaipur / लोकसभा चुनाव : कांग्रेस ने इन सीटों पर तय किए सिंगल नाम, यहां अभी दो उम्मीदवारों में टक्कर

ट्रेंडिंग वीडियो