अगर सियासी माहौल पर नजर डाले तो अब तक प्रदेश की 5 लोकसभा सीट ऐसी हैं, जो हॉट सीट बनी हुई हैं। इन हॉट सीटों पर कहीं पूर्व सीएम अशोक गहलोत तो कहीं सीएम भजनलाल शर्मा की प्रतिष्ठा दांव पर है। इनके अलावा बीजेपी अध्यक्ष सीपी जोशी और बीजेपी छोड़ कांग्रेस में गए राहुल कस्वां सहित कई दिग्गजों की किस्मत दांव पर है। वहीं, एक सीट ऐसी हैं, जहां पर दो नौकरशाहों के बीच मुकाबला देखने को मिलेगा। आईये जानते है राजस्थान की इन हॉट लोकसभा सीटों के बारे में…
जोधपुर : इस सीट पर 26 अप्रैल को चुनाव होना हैं। यहां बीजेपी के गजेंद्रसिंह शेखावत और कांग्रेस के करण सिंह उचियारड़ा के बीच रोचक मुकाबला देखने को मिलेगा। जोधपुर पूर्व सीएम अशोक गहलोत का गृह जिला है। ऐसे में यहां गहलोत की प्रतिष्ठा दांव पर है। पिछले लोकसभा चुनाव में यहां से कांग्रेस ने गहलोत के बेटे वैभव को टिकट दिया था, जो गजेंद्र सिंह शेखावत के सामने हार गए थे। ऐसे में यह सीट निकालना गहलोत के लिए काफी चुनौतीपूर्ण नजर आ रहा है।
जालोर : इस सीट पर 26 अप्रैल को चुनाव होना है। यहां कांग्रेस के वैभव गहलोत और बीजेपी लुंबाराम चौधरी के बीच मुकाबला है। इस सीट को कभी कांग्रेस का गढ़ माना जाता था। 2004 के बाद से यह सीट भाजपा के हाथ में चली गई और देवजी पटेल जीतते आ रहे हैं। लेकिन, इस बार बीजेपी ने लुंबाराम चौधरी को टिकट देकर बड़ा दाव खेला है। अगर वैभव की बात करें तो वो स्थानीय नहीं है, ऐसे में उनका जिले में विरोध भी हो रहा है। ऐसे में जोधपुर के साथ—साथ जालोर में भी गहलोत की प्रतिष्ठा दांव पर है।
चूरू : यहां बीजेपी के देवेंद्र झाझड़िया व कांग्रेस के बीच राहुल कस्वां के बीच मुकाबला है। बीजेपी ने दो बार सांसद रहे राहुल कस्वां का टिकट काटकर जेवलीन थ्रो ( भाला फेंक) के स्टार खिलाड़ी देवेंद्र झाझड़िया को मैदान में उतारा है। वहीं, बीजेपी से नाता तोड़ने वाले राहुल को कांग्रेस ने चूरू से प्रत्याशी बनाया है। ऐसे में माना जा रहा है कि यहां कांग्रेस बीजेपी को कड़ी चुनौती दे सकती है।
भरतपुर : यहां 19 अप्रैल को चुनाव होने हैं। इस सीट से बीजेपी के रामस्वरूप कोली और कांग्रेस की संजना जाटव मैदान में है। बीजेपी ने इस बार अपना प्रत्याशी बदला है। ऐसे में सीएम भजनलाल शर्मा की प्रतिष्ठा दांव पर है, क्योंकि ये उनका गृह जिला है। दूसरी ओर कांग्रेस नेता विश्वेन्द्र सिंह, भजनलाल जाटव, जाहिदा खान व जोगेंद्र अवाना की साख भी दांव पर है।
चित्तौड़गढ़ : यहां दूसरे चरण में 26 अप्रैल को चुनाव होंगे। इस सीट पर बीजेपी के सीपी जोशी और कांग्रेस के उदयलाल आंजना मैदान में है। ऐसे में यहां रोचक मुकाबला देखने को मिलेगा। हालांकि, निर्दलीय विधायक चंद्रभान सिंह आक्या ने लोकसभा चुनाव लड़ने का संकेत देकर दो बार सांसद रहे बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष की मुश्किलें बढ़ा दी थी। लेकिन, अब उनके बीजेपी को समर्थन देने के बाद यहां सीपी जोशी मजबूत स्थिति में हैं।
अब तक जिन सीटों पर प्रत्याशियों ऐलान हुआ, उनमें में से सिर्फ उदयपुर लोकसभा सीट ही ऐसी हैं। जहां पर दो पूर्व नौकरशाह के बीच रोचक मुकाबला देखने को मिलेगा। बीजेपी ने अर्जुनलाल मीणा का टिकट काटकर पूर्व परिवहन अधिकारी मन्नालाल को अपना प्रत्याशी बनाया है। वहीं, कांग्रेस ने उदयपुर के पूर्व कलेक्टर ताराचंद मीणा पर दांव खेला है। ऐसे में यहां दोनों ही पार्टियों की सांख दांव पर है।