पीएम नरेन्द्र मोदी ने अब तक जितनी भी लोकसभा क्षेत्रों में सभा और रोड शो किए, उनमें बाड़मेर और अजमेर को छोड़ बाकी आठ लोकसभा क्षेत्रों में पहले चरण में ही मतदान है। अजमेर और बाड़मेर लोकसभा क्षेत्र में दूसरे चरण में 26 अप्रेल को मतदान होगा।
– कोटपूतली- 2 अप्रेल- जयपुर ग्रामीण, अलवर
– चूरू- 5 अप्रेल- चूरू, सीकर, झुंझुनूं
– पुष्कर- 6 अप्रेल – अजमेर, नागौर
– करौली- 11 अप्रेल – करौली-धौलपुर
– बाड़मेर- 12 अप्रेल – बाड़मेर-जैसलमेर
– दौसा- 12 अप्रेल – दौसा