scriptराजस्थान में 11 से 13 नवम्बर तक इन क्षेत्रों में नहीं बिकेगी शराब, जानें कारण | Liquor will not be sold in these areas in Rajasthan from 11 to 13 November, know the reason | Patrika News
जयपुर

राजस्थान में 11 से 13 नवम्बर तक इन क्षेत्रों में नहीं बिकेगी शराब, जानें कारण

dry days in Rajasthan,: आबकारी विभाग की ओर से 11 से 13 नवम्बर तक इन क्षेत्रों में सूखा दिवस घोषित किया है। इस कारण इन क्षेत्रों में शराब की बिक्री पूरी तरह से बंद रहेगी।

जयपुरNov 10, 2024 / 05:30 pm

rajesh dixit

जयपुर। राजस्थान में सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहा है। यह उपचुनाव 13 नवम्बर को होंगे। इस कारण आबकारी विभाग की ओर से 11 से 13 नवम्बर तक इन क्षेत्रों में सूखा दिवस घोषित किया है। इस कारण इन क्षेत्रों में शराब की बिक्री पूरी तरह से बंद रहेगी।
आबकारी विभाग के अनुसार, सात विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के कारण 11 नवंबर को शाम 6 बजे से 13 नवंबर शाम 6 बजे तक मतदान क्षेत्रों में शराब बिक्री पर पाबंदी होगी। मतदान समाप्ति के 48 घंटे पहले से लेकर वोटिंग खत्म होने तक झुंझुनू, रामगढ़ (अलवर), दौसा, देवली-उनियारा (टोंक), खींवसर (नागौर), सलूंबर (उदयपुर), और चौरासी (डूंगरपुर) क्षेत्रों के तीन किलोमीटर की परिधि में सूखा दिवस रहेगा।
पुनर्मतदान की स्थिति में पुनर्मतदान की घोषणा से पुनर्मतदान की समाप्ति तक संबंधित मतदान केंद्र के क्षेत्र में भी सूखा दिवस रहेगा।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में अब मतदान कर्मी दोने-पत्तल पर करेंगे भोजन, घड़े का पानी और कुल्लड में पीएंगे चाय

23 नवम्बर को यहां रहेगा सूखा दिवस
इसके अलावा, 23 नवंबर को मतगणना के दिन जिला मुख्यालय वाले नगरपालिका क्षेत्रों में भी सूखा दिवस घोषित किया गया है। मतगणना दिवस 23 नवंबर को जिला मुख्यालय झुंझुनू, अलवर, दौसा, टोंक, नागौर, उदयपुर एवं जिला डूंगरपुर की नगरपालिका या नगर परिषद क्षेत्र में भी सूखा दिवस घोषित किया गया है। यहां इन क्षेत्रों में शराब की बिक्री नहीं होगी।

Hindi News / Jaipur / राजस्थान में 11 से 13 नवम्बर तक इन क्षेत्रों में नहीं बिकेगी शराब, जानें कारण

ट्रेंडिंग वीडियो