Jaipur News: जंगल में मिला बघेरा, लोगों की सूचना पर वन विभाग की टीम ने ट्रैंकुलाइज कर किया रेस्क्यू
Jaipur News: वन विभाग की टीम ने उसे रेस्क्यू कर नाहरगढ़ जैविक उद्यान में स्थित रेस्क्यू सेंटर भेजा, जहां उसका इलाज जारी है।
जयपुर। गढ़ गणेश मंदिर के पास स्थित जंगल में एक नर बघेरा बीमार हालत में पाया गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर वन विभाग की टीम ने उसे रेस्क्यू कर नाहरगढ़ जैविक उद्यान में स्थित रेस्क्यू सेंटर भेजा, जहां उसका इलाज जारी है।
स्थानीय निवासी पंडित महेश शर्मा ने बताया कि सुबह करीब दस बजे उन्होंने बघेरे को मंदिर के पास जंगल में झाड़ियों में लंगड़ाते हुए देखा। कुछ समय बाद वह ओझल हो गया, लेकिन दोपहर ढाई बजे फिर से दिखा। इस पर पुलिस को सूचना दी गई और कुछ ही देर में वन विभाग की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई। टीम में वरिष्ठ वन्यजीव चिकित्सक डॉ. अशोक तंवर ने बघेरे को ट्रेंकुलाइज किया और उसे नाहरगढ़ जैविक उद्यान ले गए, जहां उसका उपचार किया जा रहा है।
डॉ. तंवर ने बताया कि बघेरे की उम्र लगभग आठ वर्ष है और वह कई दिनों से बीमार था। लकवाग्रस्त होने के कारण उसके दोनों पैरों में काम नहीं हो रहा था, जिससे वह चलने में असमर्थ था। भूख के कारण वह कमजोर भी हो गया था। फिलहाल, उसका इलाज जारी है।
Hindi News / Jaipur / Jaipur News: जंगल में मिला बघेरा, लोगों की सूचना पर वन विभाग की टीम ने ट्रैंकुलाइज कर किया रेस्क्यू